माधुरी दीक्षित के गाने 'एक दो तीन' पर थिरकीं नोरा फतेही, डांस वीडियो वायरल

माधुरी दीक्षित आजकल रियलिटी शो 'डांस दीवाने 3' की शूटिंग में व्यस्त हैं. हाल ही में नोरा फतेही ने इस शो में एंट्री मारी. नोरा और माधुरी दोनों ने ही डांस का तड़का इस शो में लगाया है. कुछ घंटों पहले दोनों का 'दिलबर' गाने पर डांस वीडियो वायरल हुआ था. अब दोनों ही माधुरी के गाने 'एक दो तीन' पर थिरकती नजर आ रही हैं.

Advertisement
माधुरी दीक्षित माधुरी दीक्षित

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 2:33 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित का हर कोई दीवाना है. इनके डांस मूव्ज आज भी हिट हैं. माधुरी दीक्षित आजकल रियलिटी शो 'डांस दीवाने 3' की शूटिंग में व्यस्त हैं. हाल ही में नोरा फतेही ने इस शो में एंट्री मारी. नोरा और माधुरी दोनों ने ही डांस का तड़का इस शो में लगाया है. कुछ घंटों पहले दोनों का 'दिलबर' गाने पर डांस वीडियो वायरल हुआ था. अब दोनों ही माधुरी के गाने 'एक दो तीन' पर थिरकती नजर आ रही हैं. यह वीडियो माधुरी दीक्षित ने अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल पर शेयर किया है. 

Advertisement

फैन्स कर रहे जमकर तारीफ
माधुरी और नोरा का यह वीडियो फैन्स को काफी पसंद आ रहा है. वे जमकर एक्ट्रेसेस की तारीफ कर रहे हैं. माधुरी एक ओर पिंक लहंगे में नजर आ रही हैं तो दूसरी ओर नोरा फतेही ने पाउडर ब्लू फिटेड ड्रेस पहनी हुई है. इसके अलावा दोनों का गाने 'मेरा पिया घर आया' पर भी एक वीडियो काफी वायरल हुआ था. 

मालूम हो कि आजकल माधुरी सिर्फ इस रियलिटी शो और डांस वीडियो के लिए ही नहीं, बल्कि मालदीव वेकेशन की फोटोज और वीडियो के लिए भी सुर्खियां बटोर रही हैं. एक्ट्रेस मादलीव में परिवार संग छुट्टियां मनाकर आई हैं. किसी फोटो में माधुरी बीच पर मजे करते दिखाई दीं तो किसी में वह समुद्र किनारे पोज देती नजर आईं. हर फोटो के साथ माधुरी की अलग अदा को देखने का मौका मिला. फैन्स भी एक्ट्रेस की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं और कॉमेंट बॉक्स में लगातार प्रतिक्रिया दे रहे हैं. 

Advertisement

नोरा फतेही के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही अजय देवगन की फिल्म 'भुजः द प्राइड इंडिया' में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा, शरद केलकर, ऐमी विर्क और इहाना ढिल्लों मुख्य किरदारों में नजर आएंगे. इस फिल्म का निर्देशन अभिषेक दुशिया ने संभाला है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement