बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वे अपना हर पल फैंस के साथ साझा करती रहती हैं. उन्होंने हाल में अपने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने यह भी बताया कि सिंगर की ये तस्वीरें उस समय की हैं जब वह पतली हुआ करती थीं. अब उनकी एक बार फिर ये फोटोज सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं जिन्हें फैंस बेहद प्यार दे रहे हैं.
नेहा ने शेयर की थ्रोबैक फोटोज
नेहा ने ये तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. मालूम हो नेहा की ये फोटोज इंडियन आइडल 12 के सेट की हैं, जिसमें वह खूबसूरत सूट में और भी प्यारी लग रही हैं. नेहा कक्कड़ की ये तस्वीरें कुछ समय पहले की हैं. इन फोटोज में उन्होंने फ्लोरल प्रिंट वाले आउटफिट के सात दुपट्टा भी कैरी किया हुआ है. अपनी इन तस्वीरों को शेयर करते हुए नेहा ने यह भी साझा किया कि जो ज्वैलरी उन्होंने पहनी हुई, वो उनकी सास ने दी हैं.
नेहा ने इन फोटोज को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,"जब मैं पतली हुआ करती थी. कुछ महीने पहले!" उनकी इन तस्वीरों पर काफी प्रतिक्रियां देखने को मिल रही है. सिंगर के इस पोस्ट पर उनके पति रोहनप्रीत सिंह और भाई टोनी कक्कड़ ने भी कमेंट किया है.
करण खंडेलवाल ने किया खुलासा, बोले-कम फॉलोअर्स की वजह से उन्हें किया गया रिजेक्ट
रोहनप्रीत ने किया रिएक्ट
तस्वीरों पर रोहनप्रीत ने कमेंट करते हुए लिखा, "तब भी मैं आपसे उतना ही प्यार करता था और आगे भी करता रहूंगा" भाई टोनी कक्कड़ ने हार्ट इमोटिकॉन शेयर कर प्यार बरसाया. इसके अलावा उनके फैंस भी तस्वीरों पर अपने लाइक्स और कमेंटस द्वारा प्यार जता रहे हैं" एक यूजर ने लिखा, "आप बेस्ट हैं जैसी भी आप हैं" दूसरे यूजर ने लिखा, "आप बेहद ही खूबसूरत हैं मैम"
कुल्फी कुमार फेम मोहित मलिक बने पापा, लिखा- हम दो से तीन हो गए
मालूम हो कि नेहा कक्कड़ रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 11' को जज कर रही हैं. हालांकि, मुंबई में लॉकडाउन लगने के कारण और कंटेस्टेंट्स के कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने की वजह से शूटिंग रोक दी गई है.
aajtak.in