नीतू कपूर (Neetu Kapoor) बेटे रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की शादी से बेहद खुश हैं. हाल ही में वह गेस्ट बनकर टीवी टैलेंट शो 'हुनरबाज' (Hunarbaaz) के सेट पर आईं. इस शो को परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra), करण जौहर (Karan Johar) और मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) जज कर रहे हैं. 'हुनरबाज' के मंच पर आकर नीतू कपूर ने करण जौहर संग आलिया-रणबीर की शादी का जश्न मनाया है, वह भी बेहद खास अंदाज में.
नीतू-करण ने किया डांस
नीतू कपूर मंच पर करण जौहर संग आलिया भट्ट की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के सॉन्ग 'ढोलीडा' पर थिरकती नजर आईं. बहूरानी की फिल्म का यह पॉपुलर गाना नीतू कपूर का फेवरेट है. टैलेंट बेस्ट रियलिटी शो 'हुनरबाज' 16 अप्रैल को अपना ग्रैंड फिनाले एपिसोड प्रसारित करने वाला है. मेकर्स ने एक प्रोमो के जरिए शो की एक झलक फैन्स संग शेयर की है.
मेकर्स ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "रणबीर और आलिया की शादी का सेलिब्रेशन बनाएगा ग्रैंड फिनाले के उत्सव को और भी खास." इससे पहले सोशल मीडिया पर नीतू कपूर का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह अपने हाथों पर रची मेहंदी फ्लॉन्ट करती नजर आ रही थीं. शादी से पहले भी पैपराजी नीतू कपूर से लगातार पूछ रहा था कि आखिर आलिया और रणबीर शादी के बंधन में कब बंधेंगे, लेकिन नीतू ने कोई जवाब नहीं दिया था.
पूरी हुई Rishi Kapoor की ख्वाहिश, दूल्हे बने बेटे Ranbir Kapoor, दिल जीत लेगी नीतू कपूर की पोस्ट
बता दें कि 'हुनरबाज' शो को भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया होस्ट कर रहे हैं. भारती सिंह ने हाल ही में बेटे को जन्म दिया है, लेकिन 12 दिन बाद उन्होंने काम पर वापसी भी कर ली है. भारती सिंह की जगह टीवी एक्ट्रेस सुरभि चांदना ने ली थी. सुरभि ने काफी अच्छी होस्टिंग की, लेकिन दर्शक भारती को देखना मिस कर रहे थे. अब देखिए, भारती वापस आ चुकी हैं और ग्रैंड फिनाले में वह फैन्स को गुदगुदाती दिखाई देने वाली हैं.
aajtak.in