क्या कपिल शर्मा के गेम शो का हिस्सा बनेंगे नवजोत सिंह सिद्धू?

कपिल नए शो 'फैमिल टाइम विद कपिल शर्मा' के साथ टीवी पर वापसी कर रहे हैं. खबर है कि नवजोत सिंह सिद्धू उनके शो का हिस्सा बन सकते हैं.

Advertisement
सिद्धू और कपिल शर्मा  सिद्धू और कपिल शर्मा

हंसा कोरंगा

  • नई दिल्ली,
  • 15 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 5:34 PM IST

25 मार्च से कॉमेडी किंग कपिल शर्मा दर्शकों को फिर से हंसाने आ रहे हैं. सोनी टीवी पर वे नए शो 'फैमिल टाइम विद कपिल शर्मा' के साथ वापसी कर रहे हैं. खबर है कि नवजोत सिंह सिद्धू उनके शो का हिस्सा बन सकते हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिद्धू इस गेम शो में नजर आ सकते हैं. अगर डेट्स की दिक्कत नहीं हुई तो वे शो की कास्ट का हिस्सा बनेंगे. फिलहाल कपिल की टीम में उनके पुराने साथियों में से कीकू शारदा, चंदन प्रभाकर के होने की खबरें हैं. वहीं सुनील ग्रोवर ने कंफर्म किया है कि वे इस शो का हिस्सा नहीं होंगे.

Advertisement

ये स्टार होगा कपिल शर्मा के शो का पहला मेहमान, फनी वीडियो किया रिलीज

उधर, लाइफ OK के शो 'मे आई कम इन मैडम' शो में अपनी खूबसूरती के लिए छाईं एक्ट्रेस नेहा पेंडसे के कपिल के शो को होस्ट करने की खबरें हैं.

बता दें, कॉमेडी किंग के शो में अजय देवगन पहले गेस्ट बनेंगे. वे अपनी फिल्म रेड का प्रमोशन करते दिखेंगे. हाल ही में अजय देवनग ने शो के लिए एक प्रमोशनल वीडिया किया था. जहां कपिल एक्टर को शो में आने के लिए इंवाइट करते दिखे.

कपिल शर्मा की गर्लफ्रेंड ने सुनील ग्रोवर को किया ट्वीट, कहा- शो में वापस आ जाओ

कपिल शर्मा 6 महीने के ब्रेक के बाद टीवी पर दोबारा वापसी कर रहे हैं. ब्लड प्रेशर की परेशानी, गुस्सा और डिप्रेशन के चलते कपि‍ल को अपने कॉमेडी शो को बंद करना पड़ा था. नशे की लत से उबरने के लिए कपिल ने बेंगलुरु के एक रिहैबीलिएशन सेंटर से मदद भी ली थी. बाद में उनकी दूसरी फिल्म फिरंगी रिलीज हुई जो बॉक्स ऑफिस पर नाकाम हो गई.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement