Naagin 6 में नजर आएंगी Rashami Desai, ले रहीं Tejasswi Prakash से ज्यादा फीस?

खबर है कि नागिन 6 में रश्मि देसाई की एंट्री हो रही है. अभी यह खबर कंफर्म नहीं हुई है. लेकिन अगर ऐसा होता है तो तेजस्वी प्रकाश और रश्मि देसाई को एक बार फिर साथ देखने का मौका फैंस को मिलेगा. दोनों के ही फैंस एक्ट्रेसेज को साथ देखने के लिए उत्साहित हैं. इस बीच खबर ये भी आ रही है कि इस शो में काम करने के लिए रश्मि देसाई को शो की लीड तेजस्वी प्रकाश से ज्यादा फीस दी जाने वाली है. 

Advertisement
रश्मि देसाई रश्मि देसाई

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 4:32 PM IST
  • नागिन 6 में रश्मि की एंट्री
  • ले रहीं तेजस्वी से ज्यादा फीस
  • असुर के रोल में आएंगी नजर

रश्मि देसाई इन दिनों चर्चा में बनी हुई हैं. कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि रश्मि, कंगना रनौत के शो लॉक अप में नजर आने वाली हैं. तो अब खबर है कि रश्मि देसाई अपने नागिन के रूप को दोबारा धारण करने वाली हैं. तेजस्वी प्रकाश के शो नागिन 6 में रश्मि लाल नागिन का रोल निभा रही हैं. इतना ही नहीं इस शो के लिए रश्मि, तेजस्वी से ज्यादा फीस ही ले रही हैं. 

Advertisement

तेजस्वी से ज्यादा फीस ले रहीं रश्मि?

खबर है कि नागिन 6 में रश्मि देसाई की एंट्री हो रही है. अभी यह खबर कंफर्म नहीं हुई है. लेकिन अगर ऐसा होता है तो तेजस्वी प्रकाश और रश्मि देसाई को एक बार फिर साथ देखने का मौका फैंस को मिलेगा. दोनों के ही फैंस एक्ट्रेसेज को साथ देखने के लिए उत्साहित हैं. इस बीच खबर ये भी आ रही है कि इस शो में काम करने के लिए रश्मि देसाई को शो की लीड तेजस्वी प्रकाश से ज्यादा फीस दी जाने वाली है. 

इस बारे में एक सोशल मीडिया यूजर ने ट्वीट किया है. यूजर ने बताया कि रश्मि को ज्यादा फीस मिलने की बात से तेजस्वी खुश नहीं हैं. उन्होंने अपनी नाराजगी प्रोडक्शन हाउस को जताई है और उनकी बड़ी बहस भी प्रोडक्शन से हुई है. यूजर ने लिखा, 'रश्मि देसाई नागिन 6 की लीड से तीन गुना ज्यादा फीस चार्ज कर रही हैं. तेजस्वी इस बात से बिल्कुल खुश नहीं हैं. उनकी प्रोडक्शन हाउस से अदि बहस हुई है, जिसके बाद वह नागिन के सेट पर बने पूल में कूद गईं.'

Advertisement

The Kashmir Files: Vivek Agnihotri की गैरमौजूदगी में उनके ऑफिस में घुसे थे दो लड़के, मैनेजर को दिया धक्का, फिर...

वैसे इस ट्वीट को देखकर लगता है कि जिस भी यूजर ने इस ट्वीट को लिखा है उसे रश्मि पसंद है और तेजस्वी प्रकाश से नफरत है. इस ट्वीट के बाद जाहिर तौर पर फैंस बंटे हुए नजर आ रहे हैं. फैंस के बीच तेजस्वी और रश्मि को लेकर बहस छिड़ गई है. वैसे यह ट्वीट फेक भी माना जा रहा है. शो से जुड़े एक सूत्र ने बताया है कि रश्मि और तेजस्वी के बीच अच्छी दोस्ती है. दोनों अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं. 

'Salman khan ने 50 करोड़ में मेरी सुपारी दी है, मैं मारा जाऊंगा', KRK का दावा

तेजस्वी से टकराएंगी रश्मि

कुछ दिन पहले रश्मि देसाई की नागिन 6 के सेट्स से कुछ तस्वीरें वायरल हुई थीं. इन तस्वीरों में रश्मि को एक्ट्रेस महक चहल के साथ एरिअल स्टंट करते देखा गया था. बताया जा रहा है कि रश्मि शो में लाल नागिन बनकर आ रही हैं. लाल नागिन एक असुर है जो अपने ही देश के खिलाफ है. ऐसे में तेजस्वी प्रकाश का किरदार प्रथा अपने देश को असुरों से बचाने के लिए जी-जान से कोशिश करेगी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement