कंगना रनौत के लॉक में मुनव्वर फारूकी अपने बेबाक और मजाकिया अंदाज से धमाल मचा रहे हैं. मुनव्वर को फैंस का बेशुमार प्यार मिल रहा है. कंगना की जेल के सबसे एंटरटेनिंग कैदी मुनव्वर रियल लाइफ में भी हवालात में रह चुके हैं. कंगना रनौत की जेल में मुनव्वर ने असली जेल के एक्सपीरियंस को फैंस संग भी शेयर किया.
कैसा होता है असली जेल?
लॉक अप में कैमरे से बात करते हुए मुनव्वर ने कहा की असली जेल में समय गुजारना सबसे जरूरी और मुश्किल काम है. मुनव्वर ने कहा-हम लोग जेल में टाइम निकालने के लिए वॉक करते थे. जब हम वॉक करते थे ना तो बहुत छोटा सा बैरेक था और उसमें इतने सारे लोग एक साथ वॉक करते थे, तो उसमें बच-बचकर निकलते थे कि कहीं किसी को धक्का ना लग जाए.
कट-आउट जंपसूट में Rihanna का सिजलिंग लुक, बेबी बंप फ्लॉन्ट कर दिए किलर पोज
इस एक्ट्रेस के ऑनस्क्रीन रोल पर पड़ा Janhvi Kapoor का नाम, मां चाहती थीं बनें डॉक्टर
मुनव्वर ने आगे कहा- सुबह उठते थे तो टाइम पास करने के लिए वॉक करते थे. 7 बजे से वॉक करना शुरू करते थे और 3-4 घंटे तक वॉक करते थे. एक दम थक कर पैर पत्थर जैसे हो जाते थे. लगता था कि 4-5 घंटे हो गए, लेकिन घड़ी में देखो तो 8.45 होते थे.
मुनव्वर ने कहा- टाइम नहीं गुजरता था उधर, क्योंकि दिमाग में बहुत सारी चीजें चलती हैं ना. जब परेशान होते हो, इस लेवल तक परेशान हो जाते हो ना कि हर एक सेकेंड ख्याल बदलता रहता है और वक्त नहीं गुजरता है. मुनव्वर ने आगे जोर देकर कहा- एक ही चीज होती है जो वहां (असली जेल) पर मुमकिन नहीं है और वो है वक्त गुजराना.
मुनव्वर शो में सबसे अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं. ऑडियंस भी उन्हें काफी पसंद कर रही है. अब देखना होगा कि आगे जाकर मुनव्वर का गेम क्या मोड़ लेता है.
aajtak.in