किड्स च्वाइस अवॉर्ड 2016 में परफॉर्म करेंगी मौनी रॉय

मौनी रॉय 'किड्स च्वाइस अवॉर्ड' में परफॉर्म करेंगी और वरुण धवन, आलिया भट्ट और अन्य बॉलीवुड तथा टेलीविजन हस्तियां मौजूद होंगी.

Advertisement
मौनी रॉय मौनी रॉय

दीपिका शर्मा

  • मुंबई,
  • 04 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 11:12 AM IST

लोकप्रिय टेलीविजन अभिनेत्री मौनी रॉय सोमवार को किड्स च्वाइस अवॉर्ड में परफॉर्म करेंगी और वरुण धवन और आलिया भट्ट जैसे सितारों के साथ मंच शेयर करेंगी.

खबर की पुष्टि करते हुए रिहर्सल सेट से एक सूत्र ने बताया, 'मौनी समर्पित कलाकार हैं और वह अपने किरदार के सभी पहलुओं को लेकर बहुत खास हैं. किड्स च्वाइस अवॉर्ड के साथ अपनी शिफ्ट के बाद भी प्रैक्टिस कर रही हैं.'

Advertisement

मौनी ने साल 2007 में धारावाहिक 'क्योंकि सास भी कभी बहू' के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वह 'जरा नचके दिखा', 'झलक दिखला जा' और पौराणिक टेलीविजन धारावाहिक 'देवों के देव..महादेव' में भी काम कर चुकी हैं.

हाल ही में वह टेलीविजन धारावाहिक 'नागिन' में अपनी भूमिका से मशहूर हुईं. किड्स च्वाइस पुरस्कार में वरुण धवन, आलिया भट्ट और अन्य बॉलीवुड तथा टेलीविजन हस्तियां उपस्थित होंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement