26 साल बाद धोती पहनकर रैंप पर उतरे मिलिंद सोमन, मलाइका अरोड़ा के उड़े होश, Video

शो सुपरमॉडल ऑफ द ईयर 2 का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें मिलिंद सोमन धोती पहने रैंप पर वॉक करते नजर आ रहे हैं. इस प्रोमो में मिलिंद सोमन के साथ कंटेस्टेंट्स भी पोज करती नजर आ रही हैं. वहीं उनके अंदाज को देखकर मलाइका अरोड़ा हैरान रह गईं और शर्माती नजर आईं. मिलिंद के लुक पर मलाइका जाहिर तौर पर कुर्बान हो गई हैं.

Advertisement
मिलिंद सोमन मिलिंद सोमन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:18 PM IST
  • मिलिंद सोमन ने की रैंप वॉक
  • मिलिंद को देख मलाइका के उड़े होश
  • मिलिंद सोमन ने शेयर की वीडियो

मिलिंद सोमन एक बार फिर रैंप पर उतर आए हैं. एमटीवी शो सुपरमॉडल ऑफ द ईयर 2 में अपनी रैंप वॉक को लेकर मिलिंद सुर्खियों में छा गए हैं. हर हफ्ते शो में जज मलाइका अरोड़ा और मिलिंद सोमन नए अवतार में दिखाई देते हैं. अब मिलिंद सोमन ने 26 साल बाद जबरदस्त रैम्प वॉक की है.

मिलिंद ने किया रैंप वॉक

शो सुपरमॉडल ऑफ द ईयर 2 का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें मिलिंद सोमन धोती पहने रैंप पर वॉक करते नजर आ रहे हैं. इस प्रोमो में मिलिंद सोमन के साथ कंटेस्टेंट्स भी पोज करती नजर आ रही हैं. वहीं उनके अंदाज को देखकर मलाइका अरोड़ा हैरान रह गईं और शर्माती नजर आईं. मिलिंद के लुक पर मलाइका जाहिर तौर पर कुर्बान हो गई हैं.

Advertisement

पत्नी अंकिता ने किया कमेंट

इंस्टाग्राम पर मिलिंद सोमन ने भी अपनी वीडियो को शेयर किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'और 26 साल बाद...एक बार फिर.' मिलिंद के इस धोती वाले लुक की जमकर तारीफ हो रही है. मिलिंद सोमन का सॉल्ट एंड पेपर बाल लोगों को पसंद आ रहा है. बता दें कि 26 साल पहले मिलिंद सोमन ने मेड इन इंडिया गाने में यही लुक अपनाया था. वह धोती पहनकर सिंगर अलीशा चिनॉय के साथ रोमांस करते नजर आए थे.

मिलिंद सोमन की पत्नी अंकिता कोंवर ने मिलिंद के फोटो पर कमेंट किया, 'हमेशा इतना हॉट दिखना कैसे जायज है?' मिलिंद सोमन के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो उन्हें पिछले बार वेब सीरीज ‘Paurashpur’ में देखा गया था. सुपरमॉडल ऑफ द ईयर 2 की बात करें तो इसके हर एपिसोड में कंटेस्टेंट को एक नया टास्क दिया जाता है, जिसमें पास होकर आपको आगे बढ़ने का मौका मिलता है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement