Mann Atisundar Plot Twist: दिव्यम पर नागिन का वार, राधिका कैसे बचाएगी जान?

शो में अबतक उसे उसका चाहने वाला मिल गया है जिसके साथ वो अपनी कहानी को आगे बढ़ाती है. शो में दिव्यम नाम के लड़के से उसे प्यार हो जाता है जो उसे भी उतना ही प्यार करता है. अब सीरियल में एक नया ट्विस्ट लाया गया है. 

Advertisement
मन अतिसुंदर शो की कास्ट मन अतिसुंदर शो की कास्ट

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 1:21 PM IST

दंगल टीवी के सीरियल 'मन अति सुंदर' में हर बार नए ट्विस्ट को दिखाया जाता है. साल 2023 में आया ये शो दर्शकों को काफी पसंद आता है क्योंकि इसमें दिखाई गई कहानी लोगों के साथ काफी करीब से कनेक्ट कर जाती है. शो की कहानी एक ऐसी लड़की की है जो एक ऐसा जीवनसाथी चाहती है जो उसे उसके बाहरी रूप से नहीं बल्कि अंदरूनी खूबसूरती, स्वभाव और उसकी सोच से प्यार करे. 

Advertisement

शो में अबतक उसे उसका चाहने वाला मिल गया है जिसके साथ वो अपनी कहानी को आगे बढ़ाती है. शो में दिव्यम नाम के लड़के से उसे प्यार हो जाता है जो उसे भी उतना ही प्यार करता है. अब सीरियल में एक नया ट्विस्ट लाया गया है. 

दिव्यम की जान खतरे में 

सीरियल में मनन जोशी जो दिव्यम का किरदार निभा रहे हैं उनकी जान को खतरे में दिखाया गया है. उनके घर में एक नागिन है जो दिव्यम की जान लेना चाहती है. वो उसे मारने के कई बहाने और मौके ढूंढती है लेकिन किसी वजह से कामयाब नहीं हो पाती. दरअसल, सीरियल में दिव्यम और राधिका से किसी का एक्सिडेंट हो गया है. उनकी कार के नीचे कोई गलती से आ गया था. तो, नियति जो घर में नौकरानी बनी हुई है, वो दिव्यम की जान लेना चाहती है. 

Advertisement

नियती ही असल में नागिन है जो दिव्यम के घर में घुसकर उसे मारकर अपना बदला लेना चाहती है लेकिन ऐन मौके पर वहां राधिका आ जाती है और दिव्यम को बचा लेती है. अब देखना होगा कि क्या नागिन नियति अपने मकसद में सफल हो पाती है या राधिका अपने प्यार को एक बार फिर बचा लेती है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement