Mandira Bedi का फिटनेस स्टंट, 33 हैंडस्टैंड्स का VIDEO शेयर कर फैंस को चौंकाया

मुश्किल परिस्थितियों में भी मंदिरा ने हार नहीं मानीं. उन्होंने इस वक्त अपने परिवार को संभाला साथ ही उन्होंने अपनी फिटनेस पर भी पूरा ध्यान दिया. हाल ही में एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उनका वर्कआउट देख फैंस चकित हो रहे हैं.

Advertisement
मंदिरा बेदी मंदिरा बेदी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:50 PM IST
  • मंदिरा बेदी ने शेयर किया वीडियो
  • फिटनेस स्टंट से फैंस को किया इंप्रेस

एक्ट्रेस मंदिरा बेदी ग्लैमर और फिटनेस वर्ल्ड का चर्चित नाम हैं. अपनी एक्टिंग से भी उन्होंने सभी को इंप्रेस किया है. मगर उनका बेबाक अंदाज उन्हें इंडस्ट्री की सबसे बोल्ड पर्सनालिटीज की लिस्ट में लाकर खड़ा कर देता है. एक्ट्रेस के लिए साल 2021 काफी भारी रहा. इस साल मंदिरा ने अपने हसबेंड को खो दिया. मुश्किल परिस्थितियों में भी मंदिरा ने हार नहीं मानीं. उन्होंने इस वक्त अपने परिवार को संभाला साथ ही उन्होंने अपनी फिटनेस पर भी पूरा ध्यान दिया. हाल ही में एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उनका वर्कआउट देख फैंस चकित हो रहे हैं. 

Advertisement

मंदिरा बेदी का फिटनेस स्टंट

मंदिरा बेदी अपनी शानदार फिटनेस से सभी को चकित करती आई हैं. वे सोशल मीडिया पर योग और एक्सरसाइज करते हुए हमेशा फोटोज-वीडियोज शेयर करती नजर आती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उनकी एक्सरसाइज देख फैंस सरप्राइज रह गए हैं. मंदिरा इस दौरान 33 हैंडस्टैंड करती नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने 33 में से 11 हैंडस्टैंड एकसाथ किए हैं. वे इस दौरान रुकती नहीं हैं और ये दिखाता है कि 50 की उम्र के करीब पहुंचने के बाद भी एक्ट्रेस में काफी हुनर है और उनकी फिटनेस भी हमेशा की तरह लाजवाब है.

 

वीडियो शेयर करने के साथ मंदिरा ने कैप्शन में लिखा कि- 'सभी को मेरी तरफ से साहस भरा गुड मॉर्निंग. सिर्फ ऑनवर्ड और अपवर्ड या फिर अपसाइड डाउनवर्ड्स भी. आज मैंने 33 हैंडस्टैंड किए. इसमें से ये 11 एक साथ थे. काफी एनर्जेटिक फील हो रहा है.' उनकी पोस्ट पर फैंस खूब रिएक्ट कर रहे हैं और उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. 

Advertisement

Monalisa Instagram Photo: भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने नाइट ड्रेस में शेयर किया फोटो, फैंस कर रहे ये कमेंट्स

टीवी सीरियल शांति से की थी करियर की शुरुआत

मंदिरा बेदी ने दूरदर्शन के सीरियल शांति से अपने करियर की शुरुआत की थी और अपनी मोहकता से सभी को दीवाना कर दिया था. वे घर-घर की पसंद बन गई थीं. इसके बाद दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे में उनका रोल भले ही छोटा था मगर वे दर्शकों के दिल में एक बार फिर से जगह बना लेने में सफल रही थीं. होस्ट की दुनिया में भी उन्होंने हिस्सा लिया है और वे क्रिकेट वर्ल्डकप जैसे बड़े टुर्नामेंट्स होस्ट कर चुकी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement