'महादेव' फेम मोहित रैना की शादी में खटपट! इंस्टा से डिलीट की वेडिंग फोटोज, पत्नी से हुए अलग?

जाने मानेे एक्टर मोहित रैना ने अपनी शादी की तस्वीरें इंस्टाग्राम से डिलीट की हैं. मोहित ने अदिति के साथ पहली होली की तस्वीर भी हटा दी है. इन सभी तस्वीरों के गायब होने के बाद उनके अलग होने की खबरें आने लगीं. शादी में खटपट की खबरों पर अभी तक कपल का कोई रिएक्शन नहीं आया है.

Advertisement
मोहित रैना मोहित रैना

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 4:44 PM IST

फेमस एक्टर मोहित रैना की पर्सनल लाइफ में उथल पुथल चलने की अटकलें हैं. सुनने में आया है कि मोहित रैना की शादी में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. क्योंकि मोहित ने इंस्टा अकाउंट से अपनी सभी वेडिंग फोटोज को डिलीट कर दिया है, इसलिए उनकी शादी में खटपट की खबरें सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं. हालांकि इन खबरों में कितनी सच्चाईहै, इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है.

Advertisement


मोहित रैना की शादी में तनाव!
मोहित रैना और अदिति शर्मा ने 1 जनवरी 2022 को शादी की थी. सरप्राइज वेडिंग कर मोहित रैना ने सभी को चौंका दिया था. मगर अब जिस तरह से मोहित रैना ने अपनी शादी की तस्वीरें डिलीट की हैं,  मामला कुछ और ही दर्शाता है. अगर आप मोहित रैना की इंस्टा पर जाएंगे तो पाएंगे कि शादी की तस्वीरें डिलीट हो गई हैं. इतना ही नहीं, मोहित ने अदिति के साथ पहली  होली की तस्वीर भी हटा दी है. इन सभी तस्वीरों के गायब होने के बाद उनके अलग होने की खबरें आने लगीं. मोहित और अदिति की साथ में बस एक फोटो है जो 1 जुलाई 2022 को पोस्ट की गई थी. शादी में खटपट की खबरों पर अभी तक कपल का कोई रिएक्शन नहीं आया है.

Advertisement

कैसे शुरू हुई थी लव स्टोरी?
अदिति शर्मा और मोहित की जोड़ी फैंस की फेवरेट थी. अदिति शोबिज इंडस्ट्री से नहीं हैं. वे टेक्नीकल बैकग्राउंड से हैं. मोहित अपनी पर्सनल लाइफ को काफी प्राइवेट रखते हैं. मोहित और अदिति की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी. फिर दोनों की धीरे धीरे बातें होने लगीं और वे कपल बने. कुछ समय डेटिंग लाइफ एंजॉय करने के बाद दोनों ने धूमधाम से शादी  की. खैर, फैंस की यही दुआ है कि दोनों की शादी में खटपट की सभी बातें गलत साबित हों.

टीवी का बड़ा नाम हैं मोहित रैना

मोहित वर्कफ्रंट पर कई टीवी शोज और फिल्मों का हिस्सा रहे हैं. उन्हें पहचान मिली सीरियल देवों के देव... महादेव में भगवान शिव का रोल कर. इस शो ने मोहित की किस्मत बदल दी. वे रातों रात स्टार बने. इसी के साथ मोहित रैना की तगड़ी फैन फॉलोइंग भी देखने को मिली. मोहित ने एक्टिंग करियर साइंस फिक्शन शो अंतरिक्ष से शुरू किया था. वे वेब सीरीज काफिर, भौकाल, मुंबई डायरीज 26/11 में नजर आए.

मोहित के काम की दुनिया दीवानी है. उनकी दमदार एक्टिंग की तारीफ कई बड़े स्टार्स कर चुके हैं. हम तो यही चाहेंगे मोहित अपने करियर में यूं ही सफलता की सीढ़ी चढ़ते जाएं.
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement