मेरा पिया घर आया पर माधुरी दीक्षित संग नोरा फतेही का डांस, VIDEO वायरल

अब इस बार मनोरंजन का डबल डोल मिलने जा रहा है. डांस दीवाने के सेट पर दिलबर गर्ल नोरा फतेही ने एंट्री मारी है. उन्होंने माधुरी दीक्षित संग जोरदार डांस कर सभी को खुश भी कर दिया है.

Advertisement
माधुरी दीक्षित और नोरा फतेही माधुरी दीक्षित और नोरा फतेही

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 4:56 PM IST

बॉलीवुड की धक धक गर्ल माधुरी दीक्षित के डांस का हर कोई दीवाना है और उनकी अदाओं पर तो सभी फिदा होते दिख जाते हैं. आज कल माधुरी रियलिटी शो डांस दीवाने 3 की वजह से सुर्खियों में हैं. उस शो पर कई कंटेस्टेंट तो अपना जादू बिखेर ही रहे हैं, लेकिन कई मौकों पर अपने डांस से माधुरी लाइमलाइट ले जाती हैं.

Advertisement

माधुरी का नोरा संग डांस

अब इस बार मनोरंजन का डबल डोल मिलने जा रहा है. डांस दीवाने के सेट पर दिलबर गर्ल नोरा फतेही ने एंट्री मारी है. उन्होंने माधुरी दीक्षित संग जोरदार डांस कर सभी को खुश भी कर दिया है. उस डांस परफॉर्मेंस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और सभी दोनों की तारीफ करते नहीं थक रहे. खुद माधुरी की तरफ से वो वीडियो शेयर किया है और उसे कम समय में लाखों पर बार देखा गया है. वीडियो में माधुरी और नोरा गाना 'मेरा पिया घर आया' पर डांस कर रही हैं. 

माधुरी की धर्मेंद्र-शत्रुघन संग मस्ती

इससे पहले भी माधुरी के कई सारे वीडियो ट्रेंड कर चुके हैं. डांस दीवाने के सेट पर कहने को तो कई सारे गेस्ट आ चुके हैं, लेकिन उन तमाम गेस्ट्स का भी सुर्खियों में आने का सिलसिला तब शुरू होता है जब उनका माधुरी दीक्षित संग डांस देखने को मिलता है. जब सोशल मीडिया पर माधुरी का उनके साथ एक वीडियो ट्रेंड होता है. हाल ही में सेट पर दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र और शत्रुघन सिन्हा ने भी दस्तक दी थी. उनके साथ भी माधुरी ने एक फोटो शेयर की है. एक्ट्रेस ने लिखा- डांस दीवाने का एपिसोड मेरे दो सबसे फेवरेट कलाकारों के साथ.

Advertisement

मालदीव में माधुरी की वेकेशन

वैसे आजकल माधुरी दीक्षित अपनी बोल्ड तस्वीरों की वजह से भी ट्रेंड कर रही हैं. एक्ट्रेस मादलीव में परिवार संग छुट्टियां मनाकर आई हैं. किसी फोटो में माधुरी बीच पर मजे करते देखी गईं तो किसी फोटो में वे समुद्र किनारे पोज देती दिख गईं. हर फोटो के साथ माधुरी की अलग अदा देखने का मौका मिल गया. फैन्स भी एक्ट्रेस की तारीफ करते नहीं थके और कमेंट बॉक्स में लगातार प्रतिक्रिया देते रहे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement