Madalsa Sharma Pregnancy: टेलीविजन का सबसे पॉपुलर शो अनुपमा और इसकी स्टारकास्ट हमेशा ही चर्चा में रहती है. अनुपमा से जुड़ा हर किरदार घर-घर अपनी पहचान बना चुका है. इन्हीं लोकप्रिय किरदारों में से एक काव्या यानी मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) का नाम भी शामिल है. मदालसा, मिथुन चक्रवर्ती की बहू हैं. 2018 में उनकी शादी मिथुन चक्रवर्ती के बेटे और बंगाली एक्टर महाक्षय चक्रवर्ती (Mahaakshay Chakraborty) से हुई थी. मदालसा और महाक्षय की शादी को 4 चार साल हो चुके हैं. ऐसे में हर किसी को एक्ट्रेस की प्रेग्रेंसी का इंतजार है. हाल ही में मदालसा ने उनकी बेबी प्लानिंग के बारे में बहुत कुछ शेयर किया है.
क्या है मदालसा की बेबी प्लानिंग?
शादी के बाद महिला से प्रेग्रेंसी पर सवाल करना बेहद आम बात है. फिर चाहे वो कोई एक्ट्रेस ही क्यों ना हो. शादी के चार साल बीत जाने के बाद मदालसा से भी ऐसे ही सवाल किये गये. पर अभी वो मां बनने के लिये बिल्कुल तैयार नहीं हैं. ईटाइम्स को दिये गये इंटरव्यू में उन्होंने इस पर बात करते हुए कहा, सेट पर मेरे को-स्टार्स भी मुझसे मेरी प्रेग्नेंसी के बारे में पूछते रहते हैं. पर मैं और मिमोह अभी बेबी प्लानिंग के बारे में नहीं सोच रहे हैं.
आगे बात करते हुए वो कहती हैं कि हमें पता है कि ये हमारी लाइफ का वो पहलू है, जिसके लिये हमें मानसिक तौर पर तैयार रहने की जरूरत है. ये पूरी जिंदगी की जिम्मेदारी है. इसलिये जब मैं और मिमोह इसके लिये रेडी हो जाएंगे, तब इसकी प्लानिंग भी कर लेंगे. फिलहाल मैं सिर्फ मेरा और अपनी फैमिली का ख्याल रखना चाहती हूं.
बंगाली फिल्मों में कर चुकी हैं काम
हिंदी टेलीविजन का हिस्सा बनने से पहले मदालसा बंगाली फिल्मों में काम करती थीं. इसी दौरान उनकी और महाक्षय चक्रवर्ती की लव स्टोरी की शुरुआत हुई है. एक दिन वो भी आया जब दोनों गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड से पति-पत्नी बन गये. अपनी पति के बारे में बात करते मदालसा कहती हैं कि वो काफी केयरिंग और ईमानदार हैं. महाक्षय ज्यादा बोलने के बजाये कुछ कर गुजरने में विश्वास रखते हैं. मदालसा का कहना है कि महाक्षय को हमेशा ही उनकी छोटी से छोटी जरूरत का ध्यान रहता है.
आप में से कितने लोगों को लगता है कि मदालसा ने जो प्रेग्रेंसी पर कहा वो एकदम सही है?
aajtak.in