Shraddha Arya ने रिसेप्शन पर पहनी दोस्त की गिफ्टेड डिजाइनर साड़ी, लाखों में है कीमत

16 नवंबर को 'कुंडली भाग्य' फेम श्रद्धा आर्या ने नेवी ऑफिसर राहुल शर्मा संग सात फेरे लेकर जीवन की नई शुरुआत कर दी. शादी के बाद श्रद्धा के रिसेप्शन की तस्वीरें भी आ गई हैं. कमाल की बात ये है कि अब तक लोगों के सिर से श्रद्धा की शादी और रिसेप्शन का हैंगओवर उतरा नहीं है.

Advertisement
श्रद्धा आर्या श्रद्धा आर्या

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 20 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 1:05 PM IST
  • श्रद्धा ने रिसेप्शन पर पहनी डिजाइनर साड़ी
  • कितनी महंगी है श्रद्धा की साड़ी!
  • जानिये डिजाइनर साड़ी की कीमत?

16 नवंबर को 'कुंडली भाग्य' फेम श्रद्धा आर्या ने नेवी ऑफिसर राहुल शर्मा संग सात फेरे ले जीवन की नई शुरुआत कर दी. शादी के बाद श्रद्धा के रिसेप्शन की तस्वीरें भी आ गई हैं. कमाल की बात ये है कि अब तक लोगों के सिर से श्रद्धा की शादी और रिसेप्शन का हैंगओवर उतरा नहीं है. जिधर देखो उधर एक्ट्रेस के रिसेप्शन की बातें चल रही हैं.  श्रद्धा का रिसेप्शन लुक कैसा था और उन्होंने अपने खास दिन पर कितनी महंगी साड़ी पहनी थी? वगैरह... वगैरह...

Advertisement

श्रद्धा की साड़ी की कीमत क्या है?
श्रद्धा ने अपने रिसेप्शन पर ग्रे कलर की खूबसूरत सी साड़ी पहनी थी. साड़ी पर क्रिस्टल और कटदाना वर्क की कढ़ाई की गई थी. साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने फुल स्लीव्स ब्लाउज पहना था, जो उनके लुक को एकदम परफेक्ट बना रहा था. श्रद्धा को इतनी प्यारी सी साड़ी उनकी डिजाइनर दोस्त ने गिफ्ट की थी. इस डिजाइनर साड़ी की कीमत 1,80,000 रुपये बताई जा रही है. 

Shraddha Arya Reception Look: ग्रे साड़ी में बिल्कुल रियल लाइफ अप्सरा लग रहीं श्रद्धा आर्या

श्रद्धा ने रिसेप्शन लुक की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, 'साड़ी: मेरी स्वीट और गॉर्जस दोस्त @taandonreynu की तरफ से शादी का तोहफा'.

वायरल हुई पिक्चर्स 
ग्रे रंग की साड़ी और डॉयमंड ज्वैलरी के साथ श्रद्धा ने रिसेप्शन पर काफी सिंपल लुक रखा था. हांलाकि, उस सादगी में भी वो कयामत ढा रही हैं. लाल चूड़े ने उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा दिये. शायद ही कोई होगा जिसने श्रद्धा की रिसेप्शन की तस्वीरों को दो बार न देखा हो. 

Advertisement

दोस्तों संग नेहा धूपिया ने मनाया बेटी मेहर का तीसरा बर्थडे, देखें PHOTOS

एक बार फिर से श्रद्धा और राहुल शर्मा को उनके नये सफर की ढेर सारी बधाईयां. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement