Kumkum Bhagya फेम Pooja Banerjee बनीं मां, दिया बेटी को जन्म

टीवी एक्ट्रेस पूजा बनजी और उनके पति संदीप सेजवाल के घर नन्ही परी आई है. अपनी जिंदगी में इस खूबसूरत मेहमान को पाकर कपल की खुशियों का ठिकाना नहीं है. शनिवार की सुबह कपल ने बेटी का स्वागत किया. 

Advertisement
पूजा बनर्जी पूजा बनर्जी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 2:05 PM IST
  • कुमकुम भाग्य में पूजा ने कहा अलविदा
  • पूजा बनर्जी ने घर में सेलिब्रेशन मोड

टीवी वर्ल्ड से एक गुडन्यूज आई है. सीरियल कुमकुम भाग्य की एक्ट्रेस पूजा बनर्जी मां बन गई हैं. पूजा बनर्जी के घर बेटी ने जन्म लिया है.

पूजा बनर्जी के घर आई गुडन्यूज

वाकई इस खबर ने तो पूजा बनर्जी के फैंस का दिन बना दिया है. पूजा और उनके पति संदीप सेजवाल के घर नन्ही परी आई है. अपनी जिंदगी में इस खूबसूरत मेहमान को पाकर कपल की खुशियों का ठिकाना नहीं है. शनिवार की सुबह कपल ने बेटी का स्वागत किया. 

Advertisement

Smart Jodi में पति ने किया भोजपुरी स्टाइल में प्रपोज, फूट-फूटकर रोने लगीं Monalisa
 

घर पर हो रहा बच्चे का इंतजार

टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए पूजा के भाई नील बनर्जी ने कहा कि हम अभी नागपुर में हैं. अपने परिवार में नए सदस्य के जुड़ने से हम सब काफी खुश हैं. परिवार का हर मेंबर सेलिब्रेशन मोड में है. न्यूबॉर्न बेबी के पिता और दादी पूजा के साथ अस्पताल में हैं. हम बच्चे को देखने का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं. हम जल्द ही उससे मिलेंगे. 

Shark Tank के Ashneer Grover ने खरीदी 10 करोड़ की डाइनिंग टेबल, स्टाफ ने किए शॉकिंग खुलासे
 

मां बनने के बाद पूजा जल्द दिल्ली आएंगी. उन्होंने पोर्टल से बातचीत में कहा था- हमने सोचा है बच्चा होने के बाद हम दिल्ली जाएंगे. वहां परिवार के साथ रहेंगे. इस वक्त काफी सारे लोगों का पास होना अच्छा है. हर कोई बच्चे पर प्यार बरसाएगा. मैं न्यूक्लियर फैमिली में पली बढ़ी हूं. इसलिए ये मेरे लिए काफी एक्साइटिंग होगा. मेरी दादी सास से लेकर सास तक हर कोई बच्चे का ध्यान रखेगा. 

Advertisement

पूजा टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस हैं. वे कई शोज में दिखी हैं. पूजा का प्रेग्नेंसी पीरियड काफी चर्चा में रहा था. पूजा के मैटरनिटी शूट्स वायरल रहे थे. हमारी तरफ से पूजा को ढेरों बधाई.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement