अपने शो पर कपि‍ल शर्मा का मजाक उड़ाना चाहते हैं कृष्णा अभिषेक

कृष्णा अभिषेक और कपिल शर्मा के आपसी मतभेद के बारे में सब जानते हैं. अब कृष्णा ने कपिल के लिए कहा है कि वो कपिल का मजाक उड़ाना चाहते हैं...

Advertisement
कृष्णा अभिषेक और कपिल शर्मा कृष्णा अभिषेक और कपिल शर्मा

स्वाति पांडे

  • नई दिल्‍ली,
  • 27 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 7:53 PM IST

कलर्स पर प्रसारित होने वाला कॉमेडी शो 'कॉमेडी नाइट्स बचाओ' अपने ह्यूमर और दूसरों का मजाक उड़ाने के लिए जाना जाता है. अब यह शो बड़े ब्रान्ड नेम और कास्ट के साथ और बड़ा होने जा रहा है.

खबर है कि जल्द ही इस शो का मेकओवर होने जा रहा है और अब ये 'कॉमेडी नाइट्स बचाओ ताजा' के नाम से जाना जाएगा. शो के मेकर्स इसमें नए कास्ट को लाना चाहते हैं.

Advertisement

इस बार शो की होस्ट भारती सिंह की जगह मोना सिंह होगी. हालांकि भारती इस शो का हिस्सा जरूर रहेंगी. भारती ने इंस्टाग्राम पर शो के स्क्रिप्ट की तस्वीर भी शेयर की है.

 

वहीं दूसरी ओर शो के दूसरे होस्ट कृष्णा अभिषेक और कपिल शर्मा की दुश्मनी सभी जानते हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में जब कृष्णा से पूछा गया कि ज्यादा सिलेब्स उनके शो में ना जाकर कपिल के शो में जाना पसंद करते हैं. इस पर कृष्णा ने कहा, 'ऐसा नहीं है कि हमारे शो में सिलेब् नहीं आते और जहां तक बात है कपिल की तो मैं चाहता हूं कि वो मेरे शो में गेस्ट बनकर आए जिससे कि मैं उनका मजाक उड़ा सकूं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement