शो को अलविदा कहेंगी सबकी चहेती 'बढ़ो बहू', क्या ये है वजह?

& TV का पॉपुलर शो 'बढ़ो बहू' टीवी के सबसे पसंदीदा सीरियल्स में से है. इसकी लीड एक्ट्रेस रिताशा राठौड़ के शो को अलविदा कहने की खबर है.

Advertisement
 रिताशा राठौड़ रिताशा राठौड़

हंसा कोरंगा

  • नई दिल्ली,
  • 08 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 4:47 PM IST

& TV का पॉपुलर शो 'बढ़ो बहू' टीवी के सबसे पसंदीदा सीरियल्स में से है. इसकी लीड एक्ट्रेस रिताशा राठौड़ के शो को अलविदा कहने की खबर है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आने वाले हफ्तों में मेकर्स सीरियल में कई बड़े बदलाव करने वाले हैं. रिताशा के रिप्लेसमेंट की तैयारी शुरू हो गई है. एक्ट्रेस के शो छोड़ने के पीछे की वजह बताते हुए सूत्रों का कहना है कि उन्हें टीवी इंडस्ट्री का माहौल और काम करने का तरीका पसंद नहीं आ रहा है. वह अपने काम से संतुष्ट नहीं हैं. इसलिए वह शो छोड़ना चाहती हैं.

Advertisement

'बढ़ो बहू' की ये मोटी बहू है ग्लैमरस, उम्र जानकर हैरान रह जाएंगे

वैसे तो रिताशा के शो से बाहर होने की असली वजह का खुलासा नहीं हुआ है, ना ही उनकी तरफ से कोई ऑफिशियल बयान सामने आया है. लेकिन अफवाह है कि रिताशा को अब शो में मजा नहीं आ रहा है. इसलिए उन्होंने सीरियल को अलविदा कहने का फैसला किया है.

बता दें, रिताशा टीवी की बेहतरीन अदाकारा हैं. उन्हें इस शो से काफी पॉपुलैरिटी मिली और वे अब घर-घर में बढ़ो बहू के नाम से ही पहचानी जाती हैं. शो की दिलचस्प थीम को लोगों ने खूब पसंद किया है.

शूटिंग के दौरान ऐसा हुआ कि ब्रा पर 'बढ़ो बहू' ने लिख डाली पोस्ट

कहा जाता है कि बढ़ो बहू के रोल के लिए रिताशा ने अपना वजन काफी बढ़ाया था. हरियाणवी पृष्ठभूमि पर बेस्ड शो में रिताशा एक संस्कारी बहू 'कोमल' का किरदार निभा रही हैं. उनके अपोजिट प्रिंस नरूला हैं. इस रोल में रिताशा रम चुकी थीं. अब नई बढ़ो बहू के रोल में नजर आने वाली एक्ट्रेस कितनी बखूबी से ये रोल निभाएंगी और दर्शक उन्हें कितना पसंद करेंगे, देखना मजेदार होगा.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement