खतरों के खिलाड़ी 11 की कंटेस्टेंट श्वेता तिवारी को शो में काफी पसंद किया जा रहा है. शो का हिस्सा बनने से पहले श्वेता का बड़ा ट्रांसफॉर्मेशन देखने को मिला है. श्वेता तिवारी ने बहुत कम समय में काफी वजन कम किया है. शो में शामिल होने के बाद श्वेता ने अपनी टोंड और फिट बॉडी में कई फोटोज अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किए. हर फोटो में श्वेता की फिटनेस फैंस को काफी पसंद आई और फैंस ने उनकी जमकर तारीफें भी कीं. अब अपने एक इंटरव्यू में अर्जुन बिजलानी ने श्वेता की फिटनेस के बारे में बात की है.
श्वेता की फिटनेस से इंप्रेस अर्जुन
Bollywood Bubble से बात करते हुए अर्जुन ने कहा कि वो श्वेता को इस बात का एहसास दिलाना चाहते हैं कि उनके पास एक अच्छी बॉडी है. अर्जुन का कहना है कि श्वेता फिट और हेल्दी लाइफ जीने के लिए सभी महिलाओं को प्रेरणा देती हैं.
अर्जुन ने कहा, "उन्हें लगता है कि उनकी बॉडी अच्छी नहीं है, तो मैं उन्हें बस यही बताना चाहता हूं. ये श्वेता की बात है वह हर चीज को ठुकरा देती हैं और फिर वह सब कुछ कर लेती हैं. मुझे लगता है कि वो स्टनिंग हैं और वो अमेजिंग दिखती हैं. फिटनेस के हिसाब से देखा जाए तो वो काफी अच्छी हैं, तो मैं बस उन्हें मोटिवेट करता था."
Indian Idol: 8 साल की उम्र से गा रहीं गाना, अरुणिता का थ्रोबैक वीडियो वायरल, जीतेंगी शो?
स्वतंत्रता दिवस पर यूजर्स की KKK11 के मेकर्स से अपील, कहा- निक्की तंबोली से दें आजादी
श्वेता को एब्स फ्लॉन्ट करने को कहते हैं अर्जुन
अर्जुन ने बताया कि वो हमेशा श्वेता को कहते थे कि उन्हें अपने एब्स फ्लॉन्ट करने चाहिए. उन्होंने कहा, "मैं हमेशा श्वेता को एब्स दिखाने के लिए कहता था और वो कई महिलाओं को फिटनेस में आने और फिट रहने के लिए प्रेरित करती हैं. "
स्टंट्स में श्वेता का जबरदस्त परफॉर्मेंस
श्वेता तिवारी खतरों के खिलाड़ी 11 में जबरदस्त परफॉर्म कर रही हैं. वह हर टास्क में अपना बेस्ट देती हैं और सभी कंटेस्टेंट्स को कड़ी टक्कर दे रही हैं. बीते एपिसोड में भी श्वेता ने अंधेरे के अपने डर पर काबू पाकर स्टंट पूरा किया, हालांकि वो ज्यादा टाइम लेने की वजह से जीत नहीं पाईं, लेकिन उनके जज्बे और हौसले ने सबका दिल जीत लिया.
aajtak.in