कपिल शर्मा शो में पहुंचे अक्षय कुमार, कॉमेडियन ने तोहफे में दी नोट गिनने की मशीन

अक्षय और कप‍िल जब भी मिलते हैं, हंसी के गुब्बारों का होना गारंटी होता है, तो इस बार भी ऑड‍ियंस के एंटरटेनमेंट का डोज डबल होने वाला है.

Advertisement
अक्षय कुमार अक्षय कुमार

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली,
  • 27 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 3:43 PM IST

लक्ष्मी बॉम्ब फिल्म जल्द रिलीज होने वाली है. इसके प्रीमियर से पहले फिल्म की टीम प्रमोशन में लग गई है. बहुत जल्द लक्ष्मी बॉम्ब की धमाकेदार कास्ट यानी अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी, कॉमेडी शो द कप‍िल शर्मा शो में नजर आएंगे. वैसे अक्षय और कप‍िल जब भी मिलते हैं, हंसी के गुब्बारों का होना गारंटी होता है, तो इस बार भी ऑड‍ियंस का एंटरटेनमेंट का डोज डबल होने वाला है. 

Advertisement

शो का एक प्रोमो जारी किया गया है जिसमें अक्षय ऑरेन्ज कलर के सूट में भागते हुए शो में आते हैं. वहीं कियारा मरून कलर की साड़ी में शो में नजर आईं. इस दौरान कप‍िल ने पूरी टीम के साथ खूब मस्ती हुई. शो में घर के बाकी मेंबर्स अक्षय के लिए गिफ्ट लेकर आते हैं. कप‍िल की ओर से भी अक्षय को एक टाइप‍िंग मशीन जैसा दिखने वाला छोटा सा मशीन गिफ्ट के तौर पर मिलता है. यह देख अक्षय, कप‍िल की टांग खींचते हुए कहते हैं- 'ये है नोट गिनने की मशीन. अपने घर से लाकर दिया है इसने. इंडस्ट्री के आधे पैसे तो यही खाता है'.

देखें: आजतक LIVE TV

शो में और भी काफी मजा आने वाला है. सेट पर गेम और क्लासरूम जैसा माहौल देखने को मिलेगा. लंबे समय बाद अक्षय और कप‍िल की जोड़ी एक बार फिर हंसी-ठ‍िठोली का गोदाम लेकर आ रही है. लक्ष्मी बॉम्ब की यह टीम, वीकेंड में नजर आएगी. 

Advertisement

कब और कहां र‍िलीज होगी फिल्म 

बात करें फिल्म की तो राघव लॉरेन्स द्वारा निर्देश‍ित 'लक्ष्मी बॉम्ब' हॉरर कॉमेडी फिल्म है. जहां एक ओर फिल्म का गाना 'बुर्ज खलीफा' लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है, वहीं दूसरी ओर फिल्म के टाइटल को लेकर बवाल मचा हुआ था. कुछ संगठनों ने फिल्म के टाइटल को बदलने की मांग की थी. लक्ष्मी बॉम्ब 9 नवंबर को डिज्नी-हॉटस्टार पर रिलीज होगी. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement