Khatron Ke Khiladi 12: 25 सितंबर को टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 12 का ग्रैंड फिनाले है. रविवार रात पता चल जाएगा कि आखिर इस सीजन की ट्रॉफी किसके नाम हुई. इस वक्त शो फैंस जानने के बेकरार हैं कि आखिर खतरों के खिलाड़ी का विनर बना कौन? बस चंद घंटे का इंतजार इसके बाद शो का विनर दुनिया के सामने होगा. उससे पहले टॉप 5 में पहुंचे कंटेस्टेंट्स के स्टंट देख लेते हैं और जानते हैं कि कौन किस पर भारी पड़ा.
फैसल शेख बन सकते हैं विनर?
मिस्टर फैजू के नाम से मशहूर हुए फैसल शेख खतरों के खिलाड़ी 12 के टॉप फाइनलिस्ट बन गये हैं. फैसल ने जब शो में एंट्री ली थी, तो उन्हें देख कर लगा नहीं था कि वो शो के फिनाले में अपनी जगह बना पायेंगे. पर फैसल ने हर एपिसोड में एक से बढ़ कर एक स्टंट किये और साबित किया कि वो किसी से कम नहीं हैं. फैसल ना सिर्फ डांस में उस्ताद हैं, बल्कि उन्हें खतरों से खेलना भी बखूबी आता है. फाइनल में पहुंचने के लिये उन्होंने जिस नारियल के पेड़ पर चढ़ने वाला टास्क किया. वो देख कर हर कोई शॉक्ड था.
तुषार कालिया के दमदार एक्शन
कोरियोग्राफर तुषार कालिया खतरों के खिलाड़ी 12 के मजबूत कंटेस्टेंट्स में से एक हैं. तुषार ने शो में कई खतरनाक स्टंट किए. खतरों के खिलाड़ी पर तुषार ने खुद को साबित करने का कोई मौका नहीं छोड़ा. टास्क कोई भी तुषार ने कभी उसे बिना किये हार नहीं मानते थे. तुषार अपने इस दमखम की बदौलत शो के फिनाले में आ चुके हैं. कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि तुषार शो के विनर बन गये हैं. हांलाकि, जब तक ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं होती है. कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी.
रुबीना ने जीता दिल
बिग बॉस 14 में रुबीना दिलैक ने अपनी पर्सनैल्टी से हर किसी को इंप्रेस कर डाला था. बिग बॉस हाउस में रहते हुए हमने रुबीना का दंबग और फैशनेबल अंदाज देखा. पर उस समय ये नहीं पता था कि वो खतरों के खिलाड़ी में भी अपना बॉस लेडी रूप दिखायेंगी. शो में जब भी रुबीना को कोई टास्क मिला उन्होंने पूरी शिद्दत से निभाया. रुबीना ने आग और पानी खेल कर बता दिया कि उन्हें हल्के में लेने की जरुरत नहीं है.
जन्नत के पॉवरफुल एक्शन
जन्नत जुबैर ने कम उम्र में काफी कुछ हासिल कर लिया है. जन्नत एक टीवी एक्ट्रेस होने के साथ-साथ सोशल मीडिया स्टार भी हैं. कई बार मन में ये सवाल आया कि जन्नत के इतने चाहने वाले कैसे हैं. पर जब उन्हें खतरों से खेलते हुए देखा, तो लगा कि आज वो जहां भी हैं, वहां तक पहुंचना डिजर्व करती हैं. शो में जन्नत ने अपनी स्ट्रांग पर्सनैल्टी से बड़े-बड़े लोगों को टक्कर दी है. यही वजह है कि शो की टॉप फाइनलिस्ट बन गई हैं.
मोहित मलिक जीतेंगे ट्रॉफी
मोहित मलिक खतरों के खिलाड़ी के फिनाले में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं. मोहित मलिक के स्टंट बताते हैं कि वो यहां तक पहुंचने के काबिल हैं. मोहित भी शो के उन कंटेस्टेंट्स में से हैं, जिन्होंने हर पल खुद को साबित किया है.
खतरों से खेलने में ये सभी कंटेस्टेंट्स उस्ताद हैं. अभी कुछ भी कहना है कि मुश्किल है कि इनमें से कौन विनर बनेगा. आप बताइये कि आपको क्या लगता है कि विनर कौन बन सकता है.
aajtak.in