Khatron Ke Khiladi 12: स्टंट से पहले कनिका ने की चीटिंग, नाराज हुईं रुबीना, शॉक में होस्ट रोहित

प्रोमो में रुबीना दिलैक को परेशान देखा जा सकता है. रुबीना कहती है कि उन्हें बेईमानी बिल्कुल पसंद नहीं है. इसपर रोहित शेट्टी ने उनसे पूछा कि क्या हुआ. रुबीना ने इसके बाद साथ कनिका मान पर इल्जाम लगाया कि एक फोन रखा था जो बज रहा था. इस फोन पर रुबीना को ऐसी चीजें देखने मिली जिससे उन्हें गुस्सा आ गया.

Advertisement
कनिका मान, रुबीना दिलैक कनिका मान, रुबीना दिलैक

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 5:34 PM IST

खतरों के खिलाड़ी 12 में कंटेस्टेंट्स एक से बढ़कर एक खतरनाक टास्क करते नजर आ रहे हैं. इसके साथ-साथ एक दूसरे से मुकाबला और लड़ाई करते भी उन्हें देखा जा रहा है. अब टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक, कनिका मान से नाराज हो गई हैं. रुबीना ने कनिका पर धोखाधड़ी का इल्जाम भी लगा दिया है. इसे लेकर शो का नया प्रोमो सामने आया है.

Advertisement

रुबीना ने लगाया कनिका पर इल्जाम

प्रोमो में रुबीना दिलैक को परेशान देखा जा सकता है. रुबीना कहती है कि उन्हें बेईमानी बिल्कुल पसंद नहीं है. इसपर रोहित शेट्टी ने उनसे पूछा कि क्या हुआ. रुबीना ने इसके बाद साथ कनिका मान पर इल्जाम लगाया कि एक फोन रखा था जो बज रहा था. उन्होंने फोन को उठाकर सर्च हिस्ट्री खोली तो पाया कि उसमें शुतुरमुर्ग का सामना करने और उसे काबू करने जैसे सवालों को गूगल किया गया है. इसपर कनिका मान कहती है कि वो फोन उनका नहीं था. उन्हें काबू करने का मतलब तक पता नहीं है.

कनिका मान और रुबीना दिलैक एक टास्क के बीच खड़े नजर आ रहे हैं. उनके आसपास कई शुतुरमुर्ग हैं. रुबीना ने कहा कि वह कनिका की हरकत से निराश हैं. अब इसके आगे क्या होता है और यह पूरा मामला आखिर है क्या, ये बात तो एपिसोड में देखकर ही पता चलेगी. फिलहाल इस प्रोमो ने तो दर्शकों का उत्साह बढ़ा दिया है.

Advertisement

क्या होगा अब आगे?

इस प्रोमो वीडियो पर टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर ने कमेंट किया, 'कनिका तुम बहुत क्यूट हो.' वहीं टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी ने ढेरों लाफिंग इमोजी शेयर की हैं. कनिका मान ने खुद कमेंट सेक्शन में 'ऊप्स' लिखकर लाफिंग इमोजी शेयर की हैं. कुछ यूजर्स ने तो रुबीना और कनिका की साइड चुनना भी शुरू कर दिया है. कुछ का कहना है कि वह रुबीना को सही मान रहे हैं. कुछ कनिका के सपोर्ट में उतर आए हैं. इस बीच कुछ ऐसे भी हैं जो दोनों के इस मतभेद को प्रैंक बता रहे हैं.

देखना होगा कि इस एपिसोड में सही में रुबीना और कनिका की लड़ाई होती है या फिर रोहित शेट्टी और रुबीना दिलैक मिलकर कानिका मान को लल्लू बना रहे है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement