श्वेता तिवारी ने विशाल-सना के रिश्ते पर ली चुटकी, बोलीं- रिश्ता मैंने ही करवाना है

विशाल और श्वेता ने सीरियल ‘बेगूसराय’ में काम किया था. विशाल श्वेता को मां कहकर बुलाते हैं. इस तरह श्वेता, सना को ‘बहू’ कहती दिखाई दीं. ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ के एपिसोड के दौरान श्वेता और सना ने एक साथ स्टंट किया. उन्होंने इसे 10 मिनट की समय सीमा से पहले ही पूरा कर लिया. ऐसे में रोहित शेट्टी ने विशाल से पूछा कि क्या उन्हें अब भी लगता है कि वरुण और राहुल इसे पूरा कर पाएंगे तो विशाल ने हां कह दिया.

Advertisement
सना मकबूल, विशाल आदित्य सिंह, श्वेता तिवारी सना मकबूल, विशाल आदित्य सिंह, श्वेता तिवारी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:29 PM IST
  • खतरों के खिलाड़ी में शुरू हुआ विशाल-सना का अफेयर
  • श्वेता तिवारी ने ली चुटकी
  • साथ काम कर चुके हैं श्वेता और विशाल

‘खतरों के खिलाडी 11’ में एक जोड़ी जिसकी सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है वो हैं विशाल आदित्य सिंह और सना मकबूल. शो के दौरान दोनों के बीच खास बॉन्डिंग दिखाई दे रही है तो वहीं दोनों को साथ में समय बिताते भी देखा जाता है. हाल ही में आए एक एपिसोड में श्वेता तिवारी ने विशाल और सना के कनेक्शन की पर चुटकी ली. 

Advertisement

बहु है पसंद बेटा नहीं

विशाल और श्वेता ने सीरियल ‘बेगूसराय’ में काम किया था. विशाल श्वेता को मां कहकर बुलाते हैं. इस तरह श्वेता, सना को ‘बहू’ कहती दिखाई दीं. ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ के एपिसोड के दौरान श्वेता और सना ने एक साथ स्टंट किया. उन्होंने इसे 10 मिनट की समय सीमा से पहले ही पूरा कर लिया. ऐसे में रोहित शेट्टी ने विशाल से पूछा कि क्या उन्हें अब भी लगता है कि वरुण और राहुल इसे पूरा कर पाएंगे तो विशाल ने हां कह दिया.

बॉलीवुड डेब्यू कर रहीं श्वेता तिवारी की बेटी पलक, इंटीमेट सीन करने पर एक्ट्रेस ने ऐसे किया रिएक्ट

तभी श्वेता, विशाल को छेड़ती हुई कहती हैं, ‘रिश्ता मैंने ही करवाना है, याद रखना.‘ जब विशाल ने पूछा कि वह किस बारे में बात कर रही हैं तो श्वेता, सना की ओर देखते हुए कहती हैं, ‘ये वाला. बहू पसंद है पर अब बेटा पसंद नहीं.'

Advertisement

सना से विशाल का निकाह होगा

बता दें कि विशाल आदित्य सिंह और सना मकबूल को हाल ही में डिनर डेट पर पैपराजी ने स्पॉट किया था. दोनों भले ही अपने रिश्ते के बारे में बात नहीं करते, लेकिन साथ में देखे जाने पर माना गया कि दोनों के बीच कुछ तो चल रहा है. डिनर डेट पर स्पॉट होने के बाद एक फोटोग्राफर ने दोनों से पूछा था कि उनकी शादी कब होगी. इसपर विशाल ने मुस्कुराते हुए कहा था, ‘शादी थड़ी होगी, निकाह होगा. लड़की तो देखो.'

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement