रोहित शेट्टी इन दिनों खतरों के खिलाड़ी सीजन 9 को होस्ट कर रहे हैं. एक्साइटिंग एडवेंचर और खतरों से भरा ये शो कलर्स टीवी पर प्रसारित किया जा रहा है. शो में एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट श्रीसंत और विकास गुप्ता पार्टिसिपेट कर रहे हैं. शनिवार के एपिसोड में श्रीसंत ने स्टंट खतरनाक हाई जम्प वाला स्टंट किया. श्रीसंत ने कहा, उन्होंने सर्जरी कराई थी, करने से पहले उन्हें ये स्टंट बेहद मुश्किल लग रहा था.
इससे पहले शो में विकास गुप्ता को अपने रवैये के लिए रोहित शेट्टी से फटकार भी खानी पड़ी. खतरों के खिलाड़ी के नए सीजन में जो चीज दर्शकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रही है वो है अपनी इमेज से ठीक उल्टे नजर आ रहे हैं कुछ कंटेस्टेंट के व्यवहार. श्रीसंत जहां एक तरफ शांत नजर आ रहे हैं तो वहीं विकास गुप्ता काफी एग्रेसिव होकर गेम खेलते नजर आ रहे हैं.
वहीं बिग बॉस में काम ना करने और बीच में शो को छोड़ कर जानें की जिद करने वाले क्रिकेटर श्रीसंत इस एपिसोड में काफी पॉजिटिव नजर आ रहे हैं. सर्जरी के बाद भी वे खतरनाक स्टंट्स को अंजाम देते नजर आ रहे हैं. उन्होंने अपने सोशल अकाउंट पर शो के स्टंट सीन साझा किए हैं.
aajtak.in