KBC 13: रश्मि ने किया 25 लाख के सवाल पर क्विट, यह था प्रश्न

टीवी का पॉपुलर गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति 13' की बुधवार को शुरुआत रश्मि संग हुई. फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट का सबसे तेज जवाब देकर रश्मि हॉटसीट तक पहुंची. खेल को इन्होंने शानदार तरीके से खेला. 12 लाख 50 हजार रुपये यह घर जीतकर लेकर गईं. 25 लाख के सवाल का जवाब रश्मि को नहीं पता था, ऐसे में उन्होंने खेल को क्विट करना ठीक समझा.

Advertisement
केबीसी 13 केबीसी 13

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 07 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 7:13 AM IST
  • रश्मि ने जीते 12 लाख 50 हजार
  • 25 लाख के सवाल पर किया खेल क्विट
  • यह था प्रश्न

टीवी का पॉपुलर गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति 13' की बुधवार को शुरुआत रश्मि संग हुई. फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट का सबसे तेज जवाब देकर रश्मि हॉटसीट तक पहुंची. खेल को इन्होंने शानदार तरीके से खेला. 12 लाख 50 हजार रुपये यह घर जीतकर लेकर गईं. 25 लाख के सवाल का जवाब रश्मि को नहीं पता था, ऐसे में उन्होंने खेल को क्विट करना ठीक समझा. 

Advertisement

यह था प्रश्न
सबसे लंबे समय तक लोकसभा अध्यक्ष पद संभालने वाले नेता कौन थे?
- एम ए अय्यंगार
- मीरा कुमार
- सरदार हुकम सिंह
- बलराम जाखड़

इस प्रश्न का सही जवाब था बलराम जाखड़. हालांकि, रश्मि ने मीरा कुमार पर लॉक किया था, जोकि गलत जवाब था. बता दें कि रश्मि पेशे से एक स्पोर्ट्स साइकोलॉजिस्ट हैं. यह पूणे में कार्यरत हैं. इसके साथ ही यह नेशनल लेवल पर वॉलीबॉल प्लेयर भी रह चुकी हैं. अमिताभ बच्चन इस गेम शो की हर बार की तरह इस बार भी मेजबानी कर रहे हैं. 

अमिताभ बच्चन ने कंटेस्टेंट्स से डेट पर चलने के लिए पूछा, ब्लश करते हुए कहा 'YES'

बता दें कि अक्सर अमिताभ बच्चन गेम के दौरान कंटेस्टेंट्स संग अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा करते हैं. हाल ही के एपिसोड को लें तो अमिताभ ने कंटेस्टेंट नमृता शाह के साथ एक दिलचस्प बात शेयर की थी. अमिताभ ने नमृता से कहा कि उन्हें आज तक इस बात का मलाल है कि जब अभिषेक बच्चन और श्वेता बच्चन बड़े हो रहे थे तब वह उन्हें उतना टाइम नहीं दे पाए जितना देना चाहिए था.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement