कौन बनेगा करोड़पति: Amitabh Bachchan ने शेयर किया डेब्यू फिल्म सात हिंदुस्तानी के ऑडिशन का किस्सा

सात हिंदुस्तानी पर सवाल के बाद अमिताभ बच्चन ने पुराने दिनों का एक किस्सा शेयर किया. उन्होंने खुलासा किया कि जब वो फिल्म सात हिंदुस्तानी के ऑडिशन के लिए गए, तो निर्देशक ख्वाजा अहमद अब्बास ने उनका नाम और उनके पिता का नाम पूछा. जब अमिताभ ने कहा कि वो हरिवंश राय बच्चन के बेटे हैं, तो निर्देशक ने अमिताभ के पिता को फोन किया.

Advertisement
अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:18 PM IST
  • सात हिंदुस्तानी थी अमिताभ की डेब्यू फिल्म
  • अमिताभ ने शेयर किया किस्सा
  • अमिताभ कर रहे केबीसी होस्ट

कौन बनेगा करोड़पति के लेटेस्ट एपिसोड में कोलकाता की रोल ओवर कंटेस्टेंट संचाली चक्रवर्ती हॉट सीट पर बैठीं. उन्होंने 6,40,000 रुपये की राशि जीती. इस एपिसोड के दौरान अमिताभ बच्चन ने अपनी डेब्यू फिल्म सात हिंदुस्तानी के ऑडिशन के वक्त का एक किस्सा शेयर किया है.

शो में संचाली ने 11वें सवाल में जो माइथोलॉजी से जुड़ा था, सेकंड लाइफ लाइन फ्लिप द क्वेश्चन का इस्तेमाल किया था. इसके बाद उनसे अमिताभ बच्चन की डेब्यू फिल्म सात हिंदुस्तानी से जुड़ा एक सवाल पूछा गया. उन्हें इस सवाल का जवाब नहीं पता था, इसलिए उन्होंने अपनी तीसरी लाइफ लाइन, आस्क द एक्सपर्ट का इस्तेमाल किया. 6.4 लाख रुपये का सवाल था- 1969 की फिल्म सात हिंदुस्तानी के निर्माता, निर्देशक और कहानीकार कौन थे? ऑप्शन थे- ऋषिकेश मुखर्जी, ख्वाजा अहमद अब्बास, चेतन आनंद और कमाल अमरोही. उत्तर था: ख्वाजा अहमद अब्बास.

Advertisement


BB OTT: Shamita Shetty को दिव्या अग्रवाल के बॉयफ्रेंड की नसीहत, 'हमारे रिश्ते को जज न करें'

बॉडी हेयर पर यूजर का कमेंट, अनिल कपूर बोले 'आज मुंडन कर के आया हूं, जिसे बाल चाहिए ले लो'

अमिताभ बच्चन ने शेयर किया किस्सा     

सात हिंदुस्तानी पर सवाल के बाद अमिताभ बच्चन ने पुराने दिनों का एक किस्सा शेयर किया. उन्होंने खुलासा किया कि जब वो फिल्म सात हिंदुस्तानी के ऑडिशन के लिए गए, तो निर्देशक ख्वाजा अहमद अब्बास ने उनका नाम और उनके पिता का नाम पूछा. जब अमिताभ ने कहा कि वो हरिवंश राय बच्चन के बेटे हैं, तो निर्देशक ने अमिताभ के पिता को फोन किया.

ख्वाजा को शुरू में लगा था कि अमिताभ एक्टर बनने के लिए घर से भाग गए थे और उनके परिवार को इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी. ख्वाजा ने बिग बी को हॉल में इंतजार करने के लिए कहा और उन्होंने चुपके से अमिताभ के पिता को फोन करके बताया कि उनका बेटा ऑडिशन के लिए आया है. हालांकि, हरिवंश राय बच्चन ने पुष्टि की कि वे इसके बारे में जानते थे.
  

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement