KBC 13 Amitabh Bachchan: दर्द के बावजूद KBC का शूट कर रहे अमिताभ बच्चन, ऐसे छिपाते हैं फ्रैक्चर

अमिताभ बच्चन ने बताया कि उनके पैर की उंगली टूट गई है और वह बेहद दर्द में हैं. उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें ठीक होने में 4 से 5 हफ्तों का समय लगेगा. उन्होंने अपने पैर की चोट को भी दिखाया है और बताया है कि वह तकलीफ के चलते मोज़े जैसे जूते पहनकर शूटिंग कर रहे हैं. 

Advertisement
अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 3:18 PM IST
  • अमिताभ बच्चन के पैर में हुआ फ्रैक्चर
  • KBC 13 के सेट से फोटो शेयर की फोटो
  • दर्द में हैं बिग बी

अमिताभ बच्चन कई सालों से क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति को होस्ट कर रहे हैं. ऐसे में वह इस शो के सेट पर कई चीजों से गुजरे हैं और उन्होंने कई यादें बनाई हैं. अब अमिताभ बच्चन ने बताया है कि उनके पैर में चोट लग गई है और वह कैसे इसे छुपा रहे हैं. अपनी चोट के बावजूद अमिताभ केबीसी 13 की शूटिंग पर पहुंचे. इस बारे में उन्होंने अपने ब्लॉग में बात की है. 

Advertisement

अमिताभ बच्चन के पैर में हुआ फ्रैक्चर

अमिताभ बच्चन ने बताया कि उनके पैर की उंगली टूट गई है और वह बेहद दर्द में हैं. उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें ठीक होने में 4 से 5 हफ्तों का समय लगेगा. ऐसे में अमिताभ बच्चन चीजों और दर्द को मैनेज कर कर रहे हैं. केबीसी 13 के नवरात्री स्पेशल एपिसोड की शूटिंग के लिए अमिताभ ने ट्रेडिशनल अवतार में अपनी फोटो शेयर की है. उन्होंने अपने पैर की चोट को भी दिखाया है और बताया है कि वह तकलीफ के चलते मोज़े जैसे जूते पहनकर शूटिंग कर रहे हैं. 

अमिताभ ने शेयर की फोटोज

KBC 13: पुराने कपड़े से पोछा लगाया है? प्रतीक गांधी का सवाल सुन क्या बोले अमिताभ बच्चन

तस्वीरों में अमिताभ बच्चन ने ब्लू कुर्ता और व्हाइट पजामा पहना है. उनके पैर की उंगली पर प्लास्टर चढ़ा हुआ है. फोटोज को शेयर करते हुए अमिताभ ने लिखा, 'अपने फ्रैक्चर हुई उंगली को छुपाने के लिए कैमोफ्लाज जूते पहने हैं...मोज़े जैसे हैं लेकिन है तो जूते ही... मेरे टूटी हुई उंगली के लिए सॉफ्ट प्रोटेक्शन.'

Advertisement

इन प्रोजेक्ट्स में दिखेंगे अमिताभ

बता दें कि इस शुक्रवार अमिताभ बच्चन के शो केबीसी 13 पर प्रतीक गांधी और पंकज त्रिपाठी आने वाले हैं. शो पर दोनों स्टार्स के साथ अमिताभ मस्ती मजाक करते नजर आएंगे. जहां अमिताभ गेम से जुड़े सवाल प्रतीक और पंकज से करेंगे वहीं दोनों सितारे बिग बी से अतरंगी सवाल पूछने वाले हैं. अमिताभ के फिल्मी प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह ब्रह्मास्त्र, गुडबाय, प्रोजेक्ट के, मेडे, झुंड संग अन्य फिल्मों में काम कर रहे हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement