KBC 13: बच्चे के आगे हारे अमिताभ बच्चन, इस चैलेंज को नहीं कर पाए पूरा

एप‍िसोड में अमिताभ जीभ से अपनी नाक छूने की कोश‍िश करते हैं. कंटेस्टेंट अद्वैत शर्मा अमिताभ से कहते हैं- 'सर मैं सबको ये चैलेंज देना चाहूंगा कि आप ये टैलेंट कर सकते हैं कि नहीं.' इसके बाद अद्वैत अपनी जीभ से नाक को छूकर दिखाते हैं.

Advertisement
अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 23 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:39 AM IST
  • बच्चों के साथ बच्चे बने अमिताभ
  • जुबान से नाक छूने की कोश‍िश में हुए फेल
  • ऑड‍ियंस ने भी चैलेंज को दोहराया

कौन बनेगा करोड़पति 13 में बड़ों के टैलेंट ने अमिताभ बच्चन का दिल कई बार जीता है. पर बच्चों के आगे अमिताभ की बोलती बंद हो गई है. शो में बच्चों के साथ चल रहे स्टूडेंट्स स्पेशल वीक में अमिताभ बच्चों के साथ सवाल-जवाब का खेल ही नहीं बल्क‍ि उनके साथ बच्चे बनते भी नजर आए. 

शो के बीते एप‍िसोड में अमिताभ जुबान से अपनी नाक छूने की कोश‍िश करते हैं. कंटेस्टेंट अद्वैत शर्मा अमिताभ से कहते हैं- 'सर मैं सबको ये चैलेंज देना चाहूंगा कि आप ये टैलेंट कर सकते हैं कि नहीं.' इसके बाद अद्वैत अपनी जुबान से नाक को छूकर दिखाते हैं. 

Advertisement

तलाक की चर्चा के बीच Nick Jonas का वीडियो, Priyanka Chopra ने किया रिएक्ट

हैरान अमिताभ कहते हैं- 'ऐ जुबान से आप अपनी नाक को छू सकते हैं.' फिर वे भी कोश‍िश करते हैं पर ये उनके बस की बात नहीं होती. वे हार मानते हुए कहते हैं- 'मेरा तो हो ही नहीं रहा, मूंछ तक गया बाकी ऊपर गया ही नहीं.' 

Kim Kardashian बनने चली हैं Urfi Javed, सी-थ्रू ड्रेस में आईं नजर, हो रहीं ट्रोल

ऑड‍ियंस ने भी टास्क को दोहराया पर.... 

अद्वैत जीभ से अपनी कोहनी भी छूकर दिखाते हैं. अमिताभ के अलावा वहां बैठी ऑड‍ियंस भी इसे करने की कोश‍िश करती है, पर अफसोस कोई इस टैलेंट को नहीं कर पाता है. आगे अद्वैत जीभ से अपनी छाती छूकर दिखाते हैं. अमिताभ यह देखकर और भी हैरान हो जाते हैं. वे कहते हैं- भाईसाब आपकी जुबान नकली तो नहीं. 

Advertisement

फिर अमिताभ भी जीभ से अपनी छाती छूने की कोश‍िश करते हैं पर यहां भी वे फेल हो जाते हैं. बच्चों के साथ मस्ती भरे ये एप‍िसोड्स बिग बी ही नहीं दर्शकों को भी पसंद आ रहे है.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement