गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड से जुड़े इस प्रश्न पर कंटेस्टेंट ने किया क्विट, क्या आपको पता है जवाब?

ओशान शो से 25 लाख रुपये की इनामी राशी जीतकर गईं. 50 लाख वाले सवाल पर उन्होंने क्विट कर दिया. आइए जानते हैं क्या था 50 लाख रुपये का सवाल.

Advertisement
अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 7:24 AM IST

कौन बनेगा करोड़पति के 12वें सीजन में  महिलाओं ने दबदबा बना दिया है. जहां एक तरफ 2 महिला कंटेस्टेंट ने 1 करोड़ रुपये जीत लिए हैं वहीं दूसरी तरफ जल्द ही केबीसी 12 को 1 करोड़ जीतने वाली तीसरी महिला कंटेस्टेंट भी मिलने जा रही है. इससे पहले मध्यप्रदेश से आई ओशीन जेहरी ने केबीसी के सेट पर शिरकत की. वे इस दौरान पूरे जोश में नजर आईं और बड़ी समझदारी से उन्होंने गेम खेला. ओशान शो से 25 लाख रुपये की इनामी राशी जीतकर गईं. 50 लाख वाले सवाल पर उन्होंने क्विट कर दिया. आइए जानते हैं क्या था 50 लाख रुपये का सवाल.

Advertisement

सवाल- गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अनुसार, पृथ्वी पर सबसे बड़ी सजीव वस्तु क्या है?

विकल्प- 

ए- ब्लू व्हेल

बी- जायंट सिकोया

सी- ग्रेट बैरियर रीफ

डी- हनी मशरूम

सही जवाब- उत्तर डी 

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड से जुड़े इस प्रश्न का उत्तर डी यानी हनी मशरूम था. मगर ओशीन को इसका सही उत्तर नहीं पता था. उन्हें इस प्रश्न का सही जवाब सी यानी की ग्रेट बैरियर रीफ लग रहा था. मगर उन्होंने आगे खेलना मुनासिब नहीं समझा. उन्होंने 25 लाख रुपये जीते और उनके खेलने के शानदार ढंग से अमिताभ बच्चन भी काफी प्रभावित नजर आए. 

देखें: आजतक LIVE TV

ओशीन ने बताया कि उन्हें कपिल शर्मा शो बहुत पसंद है. इसपर अमिताभ ने पूछा कि मेरा शो नहीं देखती हैं क्या आप? तब ओशीन ने बताया कि वे बचपन से केबीसी देख रही हैं. उन्होंने छोटे में अपने विश बोर्ड पर केबीसी के सेट की एक फोटो लगाई थी जिसमें वे अमिताभ बच्चन के सामने खड़ी थीं. ओशीन ने कहा कि उनका ये सपना आज जाकर पूरा हुआ है. ओशीन गेम के दौरान बेहद खुश नजर आईं और बड़ी सूझबूझ के साथ उन्होंने खेला.  

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement