कौन बनेगा करोड़पति को हर बार फैंस का खूब प्यार मिलता है. शो टीआरपी लिस्ट में भी टॉप पर रहता है. कौन बनेगा करोड़पति का प्रीमियर 28 सितंबर को होने जा रहा है. शो सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे आएगा. शो का प्रोमो सोनी टीवी ने शेयर किया है. हर बार की तरह इस बार भी अमिताभ बच्चन सवाल करेंगे. 2000 से चला आ रहा ये शो हर बार फैंस को एंटरटेन करने में कामयाब रहता है.
इस शो ने न जाने कितने लोगों की किस्मत बदल दी. उन्हें करोड़पति बना दिया. आइए जानते हैं उन लोगों के बारे में जिन्होंने शो में करोड़ों रुपये जीते.
कौन बनेगा करोड़पति के अबतक के करोड़पति
केबीसी के पहले सीजन में मुंबई के हर्षवर्धन नवाथे ने 1 करोड़ की धनराशि जीती थी. 2001 में विजय रावल और अरुंधति ने केबीसी जोड़ी स्पेशल में 1 करोड़ रुपये जीते थे. 2001 में ही केबीसी जूनियर में रवि मोहन सैनी ने एक करोड़ की ईनामी राशि जीती थी. तब उनकी उम्र महज 14 साल की थी. रवि मोहन सैनी ने 2014 में यूपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण की और गुजरात कैडर के आईपीएस अधिकारी बने.
2005 में मध्यप्रदेश के बृजेश द्विवेदी ने 1 करोड़ रुपये जीते थे. 2010 में झारखंड के रहने वाले राहत तस्लीम ने 1 करोड़ रुपये जीते थे.
2011 में सुशील कुमार ने 5 करोड़ रुपये जीते थे. इस धनराशि को जीतने के बाद वो काफी चर्चा में आ गए थे. कुछ समय पहले ही सुशील ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए अपनी भवनाएं व्यक्त की थीं. उन्होंने बताया कि केबीसी जीतने के बाद भी उन्होंने कितनी परेशानियों का सामना किया.
अनिल कुमार सिन्हा ने 2011 में 1 करोड़ रुपये जीते थे. अनिल पटना (बिहार) के रहने वाले हैं. उन्होंने इस पैसे का इस्तेमाल चैरिटी के लिए किया.
2012 में मनोज कुमार रैना ने 1 करोड़ रुपये जीते थे. वो रेलवे में काम करते हैं. 2013 में सनमीत कौर ने 5 करोड़ रुपये जीते थे. 2014 में अचिन नरूला और सार्थक नरूला ने 7 करोड़ की बड़ी धनराशि जीती थी. दोनों दिल्ली के रहने वाले हैं. 2014 में मेघा पाटिल ने 1 करोड़ रुपये जीते थे.
2017 में जमशेदपुर की रहने वालीं अनामिका मजूमदार ने 1 करोड़ रुपये जीते थे. वहीं 2018 में असम की रहने वाली बिनीता जैन ने 1 करोड़ रुपये जीते. हाल ही में सोनी टीवी ने बिनीता की जर्नी फैंस के साथ साझा की थी. बिनीता ने बताया कि कैसे उन्होंने अपनी जिंदगी में सेटबैक का जवाब कमबैक से दिया.
2019 में सनोज राज, जो कि बिहार के रहने वाले हैं उन्होंने 1 करोड़ रुपये जीते थे. 2019 में ही बबीता तड़े, गौतम कुमार झा और अजीत कुमार ने भी 1 करोड़ की धनराशि जीती थी. 2019 में केबीसी को कई करोड़पति मिले थे.
ये भी पढ़ें
aajtak.in