सिनेमा हॉल में जमीन पर बैठकर फिल्में देखते थे Amitabh Bachchan, क्यों नहीं लेते थे टिकट? KBC में खोला राज!

कौन बनेगा करोड़पति में ऊंचाई फिल्म की स्टारकास्ट ने शिरकत की. बोमन ईरानी, अनुपम खेर और नीना गुप्ता संग अमिताभ ने बातचीत करते हुए अपने पुराने दिनों को याद किया. तब अमिताभ बच्चन ने भी अपनी जिंदगी का एक दिलचस्प किस्सा सभी के साथ शेयर किया.

Advertisement
अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:55 AM IST

Kaun Banega Crorepati 14: बॉलीवुड के शहंशाह और मेगास्टार अमिताभ बच्चन आज भी अपनी सिंपलिसिटी के लिए जाने जाते हैं. अमिताभ के हर अंदाज पर फैंस फिदा रहते हैं. अमिताभ बॉलीवुड के साथ टीवी की भी जान बन गए हैं. कौन बनेगा करोड़पति शो में अमिताभ अपनी जिंदगी के अनसुने किस्से साझा करके हर किसी को इंस्पायर करते हैं. अब बिग बी ने कुछ ऐसा बताया है, जिसे जानने के बाद आप भी उनकी सादगी के मुरीद हो जाएंगे. 

Advertisement

जमीन पर बैठकर थिएटर में फिल्म देखते थे अमिताभ

कौन बनेगा करोड़पति में ऊंचाई फिल्म की स्टारकास्ट ने शिरकत की. बोमन ईरानी, अनुपम खेर और नीना गुप्ता संग अमिताभ ने बातचीत करते हुए अपने पुराने दिनों को याद किया. तीनों स्टार्स ने ऊंचाई फिल्म की शूटिंग के दौरान अपनी मस्ती और स्पेशल मोमेंट्स को रिकॉल किया. तब अमिताभ बच्चन ने भी अपनी जिंदगी का एक दिलचस्प किस्सा सभी के साथ शेयर किया.

बिग बी ने बताया कि होस्टल के दिनों में उनके पास पैसों की कमी होती थी. उनके पास सिनेमा जाकर फिल्में देखने के भी पैसे नहीं होते थे. लेकिन उन्हें थिएटर में फिल्में देखना का इतना ज्यादा शौक था कि वो सिनेमा के सेक्रेटरी से रिक्वेस्ट करते थे कि वो उन्हें फिल्म देखने की परमिशन दे दे. अमिताभ ने कहा- सिनेमा हॉल में फिल्म देखने के मेरे पास पैसे नहीं होते थे. ऐसे में जमीन पर बैठकर बिना टिकट लिए ही फिल्में देखा करता था. 

Advertisement

कब रिलीज होगी ऊंचाई?

अमिताभ की बात सुनकर सभी लोग हैरान रह गए. अमिताभ की सादनी ने सभी के दिल जीत लिए. इसके अलावा अमिताभ ने खुलासा किया कि अनुपम खेर शानदार शोल्डर मसाज करते हैं. अनुपम ने शो में अमिताभ को शोल्डर मसाज भी दी. सभी दिग्गज कलाकारों ने एक दूसरे संग खूब मस्ती-मजाक की. 

फिल्म ऊंचाई की बात करें तो ये फिल्म 4 दोस्तों की कहानी है. इसमें अमिताभ बच्चन भी दिखेंगे. बिग बी के अलावा अनुपम खेर, बोमन ईरानी और डैनी डेनजोंगपा भी नजर आएंगे. ये फिल्म 11 नवंबर को रिलीज होगी. डायरेक्टर सूरज बड़जात्या ने 'ऊंचाई' को बनाया है. आप तैयार हैं ना फिल्म देखने के लिए?

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement