बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन कभी ना थमने का दूसरा नाम हैं. साल 2020 में कौन बनेगा करोड़पति के 12वें सीजन के बाद अब अमिताभ बच्चन कौन बनेगा करोड़पति का 13वां सीजन लेकर आ रहे हैं. शो को लेकर बज तो काफी समय से बना हुआ है और इस बात की घोषणा भी पहले ही की जा चुकी थी. अब शो को लेकर कुछ और जरूरी डिटेल्स सामने आ गई हैं. खुद बिग बी ने एक नया प्रोमो वीडियो शेयर किया है जिसमें इस बात की जानकारी भी सामने आ गई है कि शो कब से शुरू होगा.
नया प्रोमो आउट
बिग बी ने इंस्टाग्राम पर नया प्रोमो वीडियो शेयर किया है. वीडियो में अमिताभ बच्चन केबीसी 13 की शुरुआत की घोषणा करते नजर आ रहे हैं. उनका अंदाज हमेशा की तरह एनर्जेटिक है. वीडियो शेयर करने के साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा कि- हो चुकी है घोषणा KBC 13 के आरंभ होने की. तो जरूर देखिएगा कौन बनेगा करोड़पति. 23 अगस्त से, सोमवार से शुक्रवार, रात 9 बजे. सिर्फ सोनी पर. #KBC13 #JawaabAapHiHo.
शो में हुए बदलाव
शो में इस बार पिछली बार के मुकाबले कई सारे बदलाव किए गए हैं. शो के लुक और फील को भी बदला गया है और ज्यादा फ्रेंडली बनाया गया है. अब शो में कुछ रूल्स भी पहले से अलग होंगे. अब फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट की जगह पर फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट ट्रिपल टेस्ट को शामिल किया गया है. इसमें कंटेस्टेंट्स को एक की जगह तीन सवालों के सही जवाब देने होंगे. जो शख्स सभी सवालों के सही जवाब सबसे कम समय पर देगा वो हॉट सीट पर बैठेगा.
मालदीव वेकेशन से अनीता हसनंदानी की फोटोज वायरल, फैमिली संग कर रहीं एंजॉय
एनर्जेटिक अमिताभ बच्चन
प्रतिस्पर्धा के इस दौर में भले ही कंटेस्टेंट्स के लिए चुनौती पहले से टफ हुई है मगर दर्शकों को तो ज्ञान के साथ एंटरटेनमेंट में इजाफा देखने को मिलेगा. अमिताभ बच्चन हमेशा की तरह पूरे जोश में नजर आ रहे हैं. करीब 80 साल की उम्र में भी एक्टर का अंदाज फैंस को दीवाना कर देता है और आज भी जब ये शो शुरू होता है तो कोई भी अपनी जगह से नहीं हिलता.
aajtak.in