हॉलीवुड प्रोड्यूसर से तलाक के बाद 12 साल छोटे कृष्णा से की शादी, ऐसी है कश्मीरा की लव स्टोरी

कश्मीरा का फिल्मी करियर भी अब 2 दशक का हो चला है और टीवी की दुनिया में भी वे काफी पॉपुलर नाम हैं. एक्ट्रेस बुधवार को अपना 49वां जन्मदिन मना रही हैं. इस मौके पर आइए जानते हैं कश्मीरा की लव लाइफ के बारे में कुछ बातें.

Advertisement
कश्मीरा शाह कश्मीरा शाह

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 9:13 AM IST

एक्ट्रेस कश्मीरा शाह अपनी बोल्डनेस के लिए जानी जाती हैं. कश्मीरा की फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल रहती हैं. एक्ट्रेस भी बिकिनी में कई सारी तस्वीरें शेयर करती हैं जिन्हें फैन्स द्वारा खूब पसंद किया जाता है. कश्मीरा का फिल्मी करियर भी अब 2 दशक का हो चला है और टीवी की दुनिया में भी वे काफी पॉपुलर नाम हैं. एक्ट्रेस बुधवार को अपना 49वां जन्मदिन मना रही हैं. इस मौके पर आइए जानते हैं कश्मीरा की लव लाइफ के बारे में कुछ बातें.

Advertisement

एक्ट्रेस कश्मीरा शाह ने फिल्म प्रोड्यूसर ब्रेड लिसरमैन से शादी की थी. मगर ये शादी ज्यादा समय तक नहीं चल सकी. 6 साल में ही दोनों का तलाक हो गया. इलके बाद कश्मीरा ने फिल्मों की तरफ वापस रुख करने का निर्णय लिया. इस दौरान उनकी मुलाकात हुई कृष्णा अभिषेक से. कश्मीरा और कृष्णा की पहली मुलाकात जयपुर में हुई थी. वे फिल्म और पप्पू पास हो गया की शूटिंग कर रहे थे. उस समय कश्मीरा हसबेंड ब्रेड से अलग हो चुकी थीं.

शुरुआत से ही कृष्णा के मन में कश्मीरा के लिए एक सॉफ्ट कॉर्नर था. वे इस बात से बेहद दुखी हुए थे कि कश्मीरा शादीशुदा हैं. मगर जैसे ही कृष्णा को इस बारे में पता चला कि अब कश्मीरा अपने पति से अलग हो रही हैं तो कृष्णा की रुचि कश्मीरा के प्रति और बढ़ गई. किसी के लिए भी एक मैरिड लाइफ से बाहर निकलना आसान नहीं होता. इस मुश्किल वक्त में कृष्णा ने कश्मीरा का भरपूर साथ दिया. यही वो समय था जब दोनों के बीच में नजदीकियां बढ़ने लगीं. यहां तक कि दोनों को इस बात से भी कोई आपत्ति नहीं रही कि दोनों के बीच उम्र का फासला 10 साल से भी ज्यादा का है. 

Advertisement

 

देखें: आजतक LIVE TV

बड़े प्रोजेक्ट्स का रही हैं हिस्सा

फिर वो दिन आया जब कृष्णा और कश्मीरा ने एक-दूसरे से शादी कर ली. दोनों ने साल 2012 में सात फेरे लिए. आज ये जोड़ी इंडस्ट्री की जानी-मानी सेलिब्रिटी जोड़ियों में शुमार की जाती है. वर्क फ्रंट की बात करें तो कश्मीरा ने साल 1997 में शाहरुख खान की फिल्म येस बॉस से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वे प्यार तो होना ही था, हिंदुस्तान की कसम, दुल्हन हम ले जाएंगे, हेरा फेरी, कहीं प्यार ना हो जाए, आशिक, मर्डर और वेक अप सिड जैसी फिल्मों में काम किया. टीवी की बात करें तो वे बिग बॉस सीजन 1 का हिस्सा थीं. वो शो में 51वें दिन एविक्ट हुई थीं. इसके बाद वे साल 2007 में नच बलिए 3 में कृष्णा अभिषेक संग नजर आई थीं. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement