आलिया भट्ट संग कसौटी फेम पार्थ समथान का बॉलीवुड डेब्यू, एक्टर ने किया कंफर्म

उन्होंने बॉलीवुड डेब्यू की खबर को लेकर कहा- 'ये सच है और मैं इस साल इसकी शूट‍िंग करने वाला हूं. मैं बहुत एक्साइटेड हूं और उम्मीद करता हूं कि सब ठीक से हो जाए. फिल्म अभी प्री-प्रोडक्शन की प्रक्रिया में है.

Advertisement
पार्थ समथान-आल‍िया भट्ट पार्थ समथान-आल‍िया भट्ट

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 17 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 3:57 PM IST

कसौटी जिंदगी की फेम एक्टर पार्थ समथान जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर वेब सीरीज मैं हीरो बोल रहा हूं से डिजिटल डेब्यू करने जा रहे हैं. इसके अलावा पार्थ बड़े पर्दे पर भी अपनी दस्तक देने के लिए तैयार हैं. जी हां, पार्थ समथान बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं. वहीं फैंस के लिए डबल गुडन्यूज ये है कि पार्थ, आल‍िया भट्ट की फिल्म से अपना पहला बॉलीवुड ब्रेक लेने वाले हैं. एक्टर ने इस खबर को कंफर्म किया है. 

Advertisement

फिल्म में नजर आएंगे पार्थ?

स्पॉटबॉय को दिए इंटरव्यू में पार्थ ने अपने आने वाले प्रोजेक्ट के बारे में बताया है. उन्होंने बॉलीवुड डेब्यू की खबर को लेकर कहा-  'ये सच है और मैं इस साल इसकी शूट‍िंग करने वाला हूं. मैं बहुत एक्साइटेड हूं और उम्मीद करता हूं कि सब ठीक से हो जाए. फिल्म अभी प्री-प्रोडक्शन की प्रक्रिया में है.

आप जानते ही हैं कि एक आउटसाइडर के लिए यहां आना और सब कुछ ठीक तरह से होना कैसा होता है. चाहे वो डायरेक्टर हो या म्यूज‍िक डायरेक्टर, सब कुछ अच्छा होना चाह‍िए. आपको एक बड़ा मौका मिलता है और आप उसे मिस नहीं कारना चाहते हैं इसल‍िए मैं अपने इस प्रोजेक्ट को 100 प्रतिशत देना चाहता हूं. मैं चाहता हूं कि सब कुछ ठीक तरीके से हो जाए'. 

आल‍िया संग फिल्म पर नहीं किया खुलासा 

Advertisement

पार्थ ने ये भी बताया कि कोरोना की वजह से सब कुछ आगे बढ़ा दिया गया है. इसल‍िए यहां भी कुछ चीजें डीले हो गई है. एक्टर ने इंटरव्यू में आल‍िया भट्ट की फिल्म का जिक्र तो नहीं किया पर अपनी बॉलीवुड डेब्यू की बात कंफर्म कर दी है. अब आने वाले वक्त में इस बात का भी खुलासा हो जाएगा कि पार्थ, आल‍िया के साथ कौन सी फिल्म में नजर आने वाले हैं. 

वहीं टीवी पर पार्थ समथान बेहद पॉपुलर हैं. कसौटी जिंदगी की सीर‍ियल में अनुराग के किरदार में पार्थ को लोग काफी पसंद करते हैं. छोटे पर्दे पर तो पार्थ को खूब प्यार मिला, अब ड‍िजिटल और बड़े पर्दे पर एक्टर वही दमखम दिखा पाएंगे या नहीं, ये आने वाले समय में पता चलेगा.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement