बिना ब्रेक लिए बेहतरीन रोल करना चाहती हूं: श‍िवानी

अभिनेत्री शिवानी गोसाईं ने कहा कि वह कभी भी ऐसा किरदार नहीं निभाएंगी, जिसमें उन्हें संपत्ति के रूप में इस्तेमाल किया जाए.

Advertisement
शि‍वानी शि‍वानी

ऋचा मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 13 मई 2018,
  • अपडेटेड 12:32 PM IST

अभिनेत्री शिवानी गोसाईं ने कहा कि वह कभी भी ऐसा किरदार नहीं निभाएंगी, जिसमें उन्हें संपत्ति के रूप में इस्तेमाल किया जाए. शिवानी 'कसौटी जिंदगी की', 'कहानी घर-घर की' जैसे शोज में काम कर चुकी हैं और एक छोटे से ब्रेक बाद वह 'कसम तेरे प्यारी की' नामक धारावाहिक में दिखेंगी.

2 साल बाद टीवी पर वापसी, कहानी घर-घर से फेमस हुई थी एक्ट्रेस

Advertisement

शिवानी ने एक बयान में बताया, "शुरुआत में मैं अच्छे और साकारात्मक रोल की तलाश करती थी, लेकिन समय के साथ मैंने महत्वपूर्ण, मजबूत एवं अलग किरदारों को प्राथमिकता देनी शुरू कर दी. सकारात्मक हो या नाकारात्मक, अगर किरदार अच्छा हो तो उसे निभाऊंगी.

यह पूछे जाने पर कि अब वह किस तरह की भूमिका करना चाहती हैं? शिवानी ने कहा, मैं अपने करियर के इस पड़ाव पर बिना ब्रेक लिए काम करना चाहती हूं. मैं फिल्मों में भी मजबूत किरदार निभाना चाहती हूं. मैं ऐसे शो नहीं करूंगी, जिसमें मेरा रोल मजबूत नहीं होगा और मेरा केवल एक संपत्ति के रूप में उपयोग किया जाएगा. शिवानी 'कसम तेरे प्यार की' नामक धारावाहिक में पम्मी का किरदार भी निभा रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement