डूबते करियर को ऐसे ट्रैक पर लाएंगे कपिल, तैयार किया प्लान-B

अपने डूबते करियर को संवारने के लिए कपिल शर्मा ने नई प्लानिंग की है. खबर है कि वह अब एक गेम शो लाने का प्लान कर रहे हैं.

Advertisement
कपिल शर्मा कपिल शर्मा

हंसा कोरंगा

  • नई दिल्ली,
  • 16 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 12:09 AM IST

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा की हालिया रिलीज फिरंगी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई. अपने डूबते करियर को संवारने के लिए उन्होंने नई प्लानिंग की है. खबर है कि दर्शकों को अपनी कॉमेडी से हंसाने के बाद वह एक गेम शो लाने का प्लान कर रहे हैं.

स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक, असफलता से घिरे कपिल शर्मा ने करियर के लिए बी-प्लान तैयार किया है. अब वह कॉमेडी के अलावा दूसरे जोन में जाने की प्लानिंग कर रहे हैं. इस प्लान के लिए वे हाल ही में सोनी टीवी की टीम से मिल थे. जहां उन्होंने चैनल को एक गेम शो के बारे में बताया.

Advertisement

Video: क्या TV पर दूसरी पारी के लिए ऐसे तैयार हो रहे हैं कपिल शर्मा?

रिपोर्ट के सूत्रों की मानें तो कॉमेडियन अपनी करीबी दोस्त निकुंज मलिक को भो शो में शामिल करना चाहते हैं. निकुंज मलिक ने राहुल महाजन के स्वयंवर में हिस्सा लिया था.

कपिल शर्मा को लगता है दर्शकों को हंसाने के बाद उन्हें गेम शो लेकर आना चाहिए. स्टैंडअप कॉमेडियन कपिल का यह नया वेंचर कितना सक्सेफुल होता है यह तो वक्त ही बताएगा. साथ ही यह देखना भी मजेदार रहेगा कि कॉमेडी के सरताज को फैंस इस नए कॉन्सेप्ट में कितना एक्सेप्ट कर पाएंगे.

कपिल शर्मा ने दिया धोखा, वादे के बावजूद एजेंडा आजतक में नहीं आए

एक्टर और कॉमेडियन के सितारे तब से गर्दिश में हैं जबसे उनकी सनील ग्रोवर के साथ लड़ाई हुई है. तभी से कपिल का स्टारडम गिरता चला गया. उनके शो को कम टीआरपी मिलने लगी. आखिरकार शो ऑफएयर हो गया. वैसे फिरंगी की रिलीज के बाद कपिल के कॉमेडी शो दोबारा शुरू करने की खबरें थीं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement