गिन्नी की वजह से कभी नहीं हुई कपिल और सुनील की सुलह?

कपिल शर्मा और उनकी एक्स गर्लफ्रेंड प्रीति सिमोस पिछले कुछ दिनों से चर्चा में हैं. दोनों एक-दूसरे के खिलाफ आरोप लगा रहे हैं. प्रीति कई जगह इंटरव्यू देकर कपिल और उनकी गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ के खिलाफ बयानबाजी कर रही हैं.

Advertisement
कपिल शर्मा, सुनील ग्रोवर कपिल शर्मा, सुनील ग्रोवर

स्वाति पांडे

  • मुंबई,
  • 08 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 4:52 PM IST

कपिल शर्मा और उनकी एक्स गर्लफ्रेंड प्रीति सिमोस पिछले कुछ दिनों से चर्चा में हैं. दोनों एक-दूसरे के खिलाफ आरोप लगा रहे हैं. प्रीति कई जगह इंटरव्यू देकर कपिल और उनकी गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ के खिलाफ बयानबाजी कर रही हैं.

प्रीति का कहना है कि गिन्नी की ही वजह से कभी कपिल और सुनील ग्रोवर के बीच सुलह नहीं हो पाई. उन्होंने पिंकविला से कहा- हम बहुत बार मिले ( द कपिल शर्मा शो की टीम). चैनल ने भी हमारे बीच सुहल करवाने की कोशिश की. पूरी टीम उनके (कपिल) साथ काम करने को तैयार थी, सुनील भी तैयार थे, लेकिन कपिल कभी वापस आए ही नहीं.

Advertisement

EX गर्लफ्रेंड ने किया खुलासा, कप‍िल शर्मा को आते हैं सुसाइड के ख्याल!

उन्होंने आगे बताया- सुनील उसी क्रिएटिव टीम के साथ काम करना चाहते थे जो कपिल शर्मा शो के लिए काम करती थी क्योंकि हमारे जाने के बाद जिस टीम के साथ कपिल ने काम किया था उस पर सुनील को भरोसा नहीं था. वो और अली (असगर) भाई को भरोसा था कि अगर पुरानी टीम आएगी, तभी जादू हो पाएगा. कपिल बंगलुरु जाने से पहले हमसे मिले भी थे, लेकिन उसके बाद वो गायब हो गए.

प्रीति सिमोस ने कपिल के साथ रिश्ते को किया कंफर्म, कहा- वो बिल्कुल बदल चुके हैं

प्रीति को लगता है कि गिन्नी नहीं चाहती कि कपिल हमारे साथ काम करें. उन्होंने पोर्टल को कहा- उन्होंने (कपिल) ने हमसे कहा कि फैमिली प्रेशर की वजह से वो हमारे साथ काम नहीं कर सकते. हो सकता है उनकी गर्लफ्रेंड (गिन्नी चतरथ) को ये अच्छा  लगता हो कि कपिल अपनी एक्स गर्लफ्रेंड के साथ काम करें. लोगों को इतनी तो समझ होनी चाहिए कि लोग जिंदगी में आगे बढ़ जाते हैं. ब्रेकअप के 1 साल बाद मैं कैंडल लेकर उनका इंतजार तो नहीं करूंगी. हम प्रोफेशनली काम कर सकते थे, लेकिन वो कंफर्टेबल नहीं थी. कपिल कहते थे कि मैं आपलोगों के साथ काम करना चाहता हूं. उनके सपने बड़े हैं, लेकिन वो मानसिक रूप से स्थिर नहीं हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement