कपिल शर्मा ने गाया सुंदरकांड, राम नवमी पर शेयर किया ऑडियो, फैंस हुए टैलेंट के मुरीद

कपिल शर्मा ने सुंदरकांड गाया है. कपिल शर्मा की आवाज में सुंदरकांड सुनना फैंस के लिए बड़ी ट्रीट है. कपिल की गायिकी पर यूजर्स के रिएक्शन भी आने लगे हैं. फैंस ने कपिल की सिंगिंग की तारीफ की है. लोग जय श्री राम के नारे लगाते दिखे. शख्स ने कपिल की आवाज की तारीफ करते हुए लिखा- अद्भुत आवाज.

Advertisement
कपिल शर्मा कपिल शर्मा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 2:14 PM IST

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा को सिंगिंग का कितना शौक है, ये बात किसी से छिपी नहीं है. 'द कपिल शर्मा शो' में उन्होंने अपनी सिंगिग को कई बार फ्लॉन्ट भी किया है. अब कॉमेडियन ने राम नवमी के दिन फैंस को बड़ी ट्रीट दी है. कपिल ने सोशल मीडिया पर एक ऑडियो पोस्ट शेयर किया है. सरप्राइजिंग ये है कि इस ऑडियो में कपिल की आवाज है. उन्होंने सुंदरकांड गाया है.

Advertisement

कपिल ने गाया सुंदरकांड

ट्वीट में कपिल ने लिखा- राम नवमी के शुभ अवसर पर मुझे खुशी है कि मैं सुंदरकांड गा रहा है. ये श्रीरामचरित मानस का पहला हिंदी ट्रांसलेशन है. जिसका हिंदी अनुवाद डॉक्टर धीरज भटनागर ने किया है. कपिल शर्मा की आवाज में सुंदरकांड सुनना फैंस के लिए बड़ी ट्रीट है. कपिल की गायिकी पर यूजर्स के रिएक्शन भी आने लगे हैं.

फैंस हुए मुरीद

फैंस ने कपिल की सिंगिंग की तारीफ की है. लोग जय श्री राम के नारे लगाते दिखे. शख्स ने कपिल की आवाज की तारीफ करते हुए लिखा- अद्भुत आवाज है सर. मैं आपकी कॉमेडी और आवाज का बड़ा फैन हूं. राम नवमी पर आपकी आवाज में ये गाना सुनना अनमोल तोहफा है. यूजर्स ने कपिल को राम नवमी की बधाई दी है. कुछ लोग हैं जो कपिल की पोस्ट पर हार्ट और क्लैपिंग इमोजी पोस्ट कर रहे हैं. लोगों ने कपिल पाजी को मल्टीटैलेंटेड बताया है.

Advertisement

मल्टीटैलेंटेड हैं कपिल शर्मा

वर्कफ्रंंट पर कपिल शर्मा अपने टैलेंट से लगातार लोगों को सरप्राइज कर रहे हैं. पिछले दिनों उनकी फिल्म 'ज्विगाटो' रिलीज हुई है. इस फिल्म में कॉमेडी करने वाले कपिल शर्मा ने सीरियस एक्टिंग की है. कपिल मूवी में डिलीवरी मैन बने हैं. कपिल शर्मा को यूं सीरियस किरदार में पर्दे पर देखने की किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी. फिल्म देखने के बाद कपिल की एक्टिंग की लोगों ने जमकर तारीफ की है. नंदिता दास के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'ज्विगाटो' को क्रिटिक्स और पब्लिक ने पॉजिटिव रिव्यू दिया. 'ज्विगाटो' में कमाल की एक्टिंग दिखाने के बाद कपिल ने सुंदरकांड गाकर फैंस को फिर से अपने हुनर से हैरान किया है. 

आपको कैसा लगा कपिल का ये सिंगिंग टैलेंट?

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement