जल्द वापसी करेगा द कपिल शर्मा शो का नया सीजन, शामिल होंगे कई नए कलाकार

कपिल शर्मा शो के इस नए सीजन में कई चीजें पहले की तरह होंगी लेकिन साथ ही इस बार तमाम चीजों को शो में फिर से शामिल किया जाएगा.

Advertisement
कपिल शर्मा (Credit: The Kapil Sharma Show) कपिल शर्मा (Credit: The Kapil Sharma Show)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 6:42 PM IST

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के शो के करोड़ों चाहने वाले हैं. द कपिल शर्मा शो में कपिल की टीम कॉमिक परफॉर्मेंस देती है और इसी बीच कपिल शर्मा किसी जाने-माने सेलेब्रिटी का इंटरव्यू लेते हैं. शो का ये अनोखा फॉरमेट काफी सालों से हिट रहा है और अब कुछ वक्त तक ऑफ एयर रहने के बाद शो का नया सीजन जल्द ही आने वाला है.

Advertisement

कपिल शर्मा शो के इस नए सीजन में कई चीजें पहले की तरह होंगी लेकिन साथ ही इस बार तमाम चीजों को शो में फिर से शामिल किया जाएगा. एक रिपोर्ट के मुताबिक कपिल का कहना है कि वह इस बार अपनी क्रिएटिव टीम में कुछ नए लोगों को शामिल करेंगे. शो में अभी कृष्णा अभिषेक, किक्कू शारदा, भारती सिंह, सुमोना चक्रवर्ती, चंदन प्रभाकर और अर्चना पूरण सिंह पहले से ही काम कर रहे हैं.

जहां तक कपिल द्वारा शो में नए लोगों के शामिल किए जाने की बात है तो माना जा रहा है कि शो में अब जल्द ही कुछ नए चेहरे देखने को मिल सकते हैं. इसके अलावा कपिल शर्मा शो में कई चीजें स्क्रिप्ट के आधार पर होती हैं तो ऐसे में कपिल कुछ राइटर्स को भी हायर कर सकते हैं. शो को इस बार भी सलमान खान टेलीविजन ही प्रोड्यूस करेगा. बता दें कि सलमान ने कपिल का हाथ उस वक्त थामा था जब वह अपने बुरे दौर में थे.

Advertisement

नई टीम को लेकर एक्साइटेड हैं कपिल

SKTV के CEO नदीम कोशियरी ने कहा, "जहां कपिल शर्मा और शो की बाकी की कमाल की स्टार कास्ट देशभर में एक जाना पहचाना और लोकप्रिय नाम हैं, हम हर रोज ऑडियंस को कुछ नया और एक्साइटिंग देने की कोशिश कर रहे हैं. नई कास्ट और टीम को हायर किया जाना यहां पर उसी ऑब्जेक्टिव का हिस्सा है." इस बारे में कपिल शर्मा ने कहा कि वह नई टीम को लेकर काफी एक्साइटेड हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement