लंबे समय बाद कपिल शर्मा निकल रहे विदेशी टूर पर, शेयर की डिटेल

लंबे वक्त बाद कपिल शर्मा किसी विदेशी टूर पर जा रहे हैं. सालों बाद ऐसा होने जा रहा है. इसके पहले कपिल ने ऑस्ट्रेलिया का टूर किया था. ये उस वक्त की बात है जब सुनील ग्रोवर के साथ उनकी दोस्ती खत्म हुई थी. इसके बाद कपिल एक बुरे फेज से होकर गुजरे थे.

Advertisement
कपिल शर्मा कपिल शर्मा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 12:37 PM IST
  • अमेरिका में लाइव शो करेंगे कपिल शर्मा
  • कई अलग-अलग जगहों पर लोगों को करेंगे एंटरटेन

एक्टर और कॉमेडियन कपिल शर्मा की पॉपुलैरिटी सिर्फ भारत में ही नहीं है, बल्कि दुनियाभर में देखने को मिलती है. कपिल के शो के चाहनेवालों की कमी नहीं है. बड़े-बड़े सेलेब्स कपिल के इस शो को देखते हैं. कपिल कभी भी अपने फैंस को निराश नहीं करते और उनका शो फुल एंटरटेनमेंट की गारंटी है. अब कपिल फिर से अपने दुनियाभर के फैंस से मुखातिब होने के लिए फॉरेन टूर पर जा रहे हैं. वे इस दौरान कई सारी जगहों पर परफॉर्म करेंगे. इसकी डिटेल्स सोशल मीडिया के जरिए कपिल ने खुद शेयर की है.  

Advertisement

यूएस में परफॉर्मेंस को लेकर खुश 

कपिल शर्मा ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है. इसमें वे ब्लैक आउटफिट में शानदार लग रहे हैं. उनके चेहरे पर मुस्कुराहट है और अपनी इस फॉरेन ट्रिप को लेकर वे काफी एक्साइटेड भी नजर आ रहे हैं. कपिल ने फोटो शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा- साल 2022 में अपने यूएस-कनाडा टूर के बारे में घोषणा करते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है. जल्द ही आप लोगों से मिलना होगा. 🤗❤️🇺🇸🇨🇦🙏. #Kapilsharmalive. इस बात की जानकारी मिलते ही फैंस के बीच अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है. 

कपिल शर्मा के टूर का शेड्यूल

Kapil Sharma ने उड़ाया Archana Puran Singh का मजाक, बोले- सिद्धू को खा गई, फिर...

लंबे वक्त बाद कपिल शर्मा किसी विदेशी टूर पर जा रहे हैं. सालों बाद ऐसा होने जा रहा है. इसके पहले कपिल ने ऑस्ट्रेलिया का टूर किया था. ये उस वक्त की बात है जब सुनील ग्रोवर के साथ उनकी दोस्ती खत्म हुई थी. इसके बाद कपिल एक बुरे फेज से होकर गुजरे थे. मगर आज फिर से कपिल शर्मा का शो फैंस के बीच एंटरटेनमेंट का बढ़िया जरिया बना हुआ है. शो में बॉलीवुड और अन्य फील्ड के दिग्गज आते हैं. अक्षय कुमार, सलमान खान और शाहरुख खान तो इस शो की शोभा कई दफा बढ़ा चुके हैं.

Advertisement

ओडिशा के सन टेंपल दर्शन करने पहुंचे कपिल शर्मा, शेयर की PHOTO

अटलांटा से लेकर टोरेंटो तक का टूर

कपिल शर्मा ने ये जानकारी साझा करने के साथ ही ये भी बताया है कि वे किस दिन किस जगह पर परफॉर्म करेंगे. इसमें न्यू जर्सी, अटलांटा, डलास, सैन जोस, शिकागो, टोरेंटो और लॉस एंजेलिस जैसी जगह शामिल हैं. कपिल शर्मा इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं. वे नंदिता दास की फिल्म में काम कर रहे हैं जिसमें वे एक डिलिवरी बॉय के रोल में नजर आएंगे. इस मूवी की शूटिंग कपिल शर्मा ओडिशा में कर रहे हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement