कंगना रनौत का शो लॉक अप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर छाया हुआ है. शो में सभी कंटेस्टेंट्स बने रहने के लिए एक के बाद एक सनसनीखेज खुलासे कर रहे हैं. इसी बीच शो को और भी ज्यादा स्पाइसी बनाने के लिए कंगना रनौत ने ऑरेंज और ब्लू टीम के लोगों की अदला-बदली कर दी है. ब्लू ब्लॉक को करणवीर बोहरा लीड कर रहे हैं, जबकि ऑरेंज टीम की हेड पायल रोहतगी बनी हैं. टीम शफल होने के बाद करणवीर बोहरा और निशा रावल के बीच जबरदस्त लड़ाई देखने को मिली.
करणवीर संग निशा रावल की हुई लड़ाई
दरअसल, करणवीर बोहरा पहले ऑरेंज टीम में थे और उन्होंने बेड और गद्दे जीते थे. लेकिन ब्लू टीम का हिस्सा बनने के बाद करणवीर अपने बेड और गद्दे दूसरे ब्लॉक में शिफ्ट करने लगते हैं. लेकिन दूसरी टीम का हिस्सा निशा रावल उन्हें अपने ब्लॉक में आने से रोकने की कोशिश करती हैं. करणवीर फिर भी रास्ता बनाकर जबरदस्ती अंदर एंट्री करने की कोशिश करते हैं और इस वजह से दोनों के बीच जबरदस्त लड़ाई हो जाती है.
निशा के सपोर्ट में उतरीं पायल
निशा रावल गुस्से में करणवीर से कहती हैं कि वो उन्हें धक्का ना दें. पायल भी निशा के सपोर्ट में आगे आकर कैमरे में देखकर कहती हैं- आपको यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि वो (करणवीर बोहरा) समझते हैं कि उन्होंने क्या किया है. टीम के सभी मेल कंटेस्टेंट्स को यह समझने की जरूरत है कि वो महिलाओं को धक्का नहीं दे सकते हैं, क्योंकि वो महिलाओं की तुलना में फिजिकली ज्यादा स्ट्रॉन्ग होते हैं. मेल कंटेस्टेंट्स खेल के नाम पर ऐसा कुछ नहीं कर सकते हैं. प्लीज इसे सुलझाएं.
करणवीर बोहरा अपना पक्ष रखते हुए कहते हैं- धक्का देने के लिए माफ करें, लेकिन प्लीज ये वुमन कार्ड ना खेलें. निशा को पसंद नहीं आया और मैंने उसके लिए सॉरी कहा है.
करणवीर की इस बात पर निशा कहती हैं- आप बहस कर रहे थे और आपने उस टॉपिक को फिर से उठाया. एक दोस्त के नाते KV मैंने आपसे कहा और फिर उसे जाने दिया था.
निशा ने करणवीर को किया वॉर्न
करणवीर आगे कहते हैं- हां मैं सॉरी हूं और इसी के साथ करणवीर लगातार अपनी सफाई दिए जाते हैं. करणवीर की इस बात पर निशा इरिटेट हो जाती हैं और कहती हैं- ये मेरा ट्रिगर पॉइंट है. मेरे साथ बहुत बुरा हुआ है. मुझे पसंद नहीं है कि कोई भी आदमी मुझे इस तरह से टच करे. ये बहुत वाहियात है. लेकिन आखिर में निशा करणवीर की सॉरी को एक्सेप्ट कर लेती हैं और कहती हैं- ठीक है, लेकिन आगे से ऐसा मत करना, ना कैजुअली, ना गलती से और ना अनजाने में.
निशा रावल की बात करें तो वो लॉक अप में पहले दिन से ही फ्रंट फुट पर गेम खेल रही हैं. निशा हर मुद्दे में खुलकर अपनी बात रखती हैं. निशा को गेम में स्ट्रॉन्ग प्लेयर के तौर पर देखा जा रहा है. अब देखने वाली बात होगी कि शो में वो कितना आगे तक पहुंचती हैं.
aajtak.in