Jennifer Winget On Divorce: 'मैंने सब खत्म कर दिया', Karan Singh Grover से तलाक के बाद छलका जेनिफर का दर्द

इंटरव्यू में जेनिफर बताती हैं कि जब उन्होंने करण से तलाक का फैसला लिया, तो हर कोई उन्हें समझाने में लगा हुआ था. सब चाहते थे कि वो करण से अलग ना हों. कई लोग तो जेनिफर को पागल भी कहने लगे थे.

Advertisement
 जेनिफर विंगेट, करण सिंह ग्रोवर जेनिफर विंगेट, करण सिंह ग्रोवर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 10:38 AM IST

Jennifer Winget Karan Singh Grover: जेनिफर विंगेट (Jennifer Winget) उन टीवी एक्ट्रेसेस में से हैं, जिन्हें शायद ही कभी पैपराजी से घिरा हुआ देखा जाता है. पर कमाल की बात ये है कि फिर भी वो सुर्खियों में रहती हैं. कुछ वक्त पहले ही कोड एम (Code M) के लिये भी जेनिफर काफी तारीफें बटोर चुकी हैं. कोड एम की सक्सेस के बाद अब जेनिफर उनके और करण सिंह ग्रोवर के रिलेशन को लेकर हेडलाइंस में आ गई हैं. 

Advertisement

छलका जेनिफर का दर्द 
टेलीविजन इंडस्ट्री की सबसे स्टाइलिश एक्ट्रेस में से एक जेनिफर विंगेट और करण सिंह ग्रोवर की मुलाकात ‘दिल मिल गए’ के सेट पर हुई थी. दोनों में प्यार हुआ और फिर 2012 में शादी भी हो गई. पर जेनिफर और करण का रिश्ता ज्यादा वक्त नहीं टिका और 2014 में दोनों अलग हो गये. करण और जेनिफर के तलाक ने हर किसी को शॉक कर दिया था. वहीं अब एक इंटरव्यू के दौरान जेनिफर ने करण संग तलाक पर बहुत सारी बातें शेयर की हैं. 

इंटरव्यू में जेनिफर बताती हैं कि जब उन्होंने करण से तलाक का फैसला लिया, तो हर कोई उन्हें समझाने में लगा हुआ था. सब चाहते थे कि वो करण से अलग ना हों. कई लोग तो जेनिफर को पागल भी कहने लगे थे. पर जेनिफर फैसला ले चुकी थीं और वो कहती हैं कि उस वक्त भगवान भी उनका फैसला नहीं बदल सकते थे. 

Advertisement

जब टूट गई थीं जेनिफर 
करण संग अपने टूटे रिश्ते पर बात करते हुए जेनिफर ने बताया कि उन्होंने परिवार के खिलाफ जाकर करण से शादी की थी. वो खुश थीं. यहां तक कि वो हाउस वाइफ बन घर की जिम्मेदारी भी संभालने लगी थीं. पर तलाक के बाद जेनिफर की जिंदगी में एक भूचाल सा आ गया. वो बताती हैं कि मुझे समझ नहीं आ रहा था कि क्या हो रहा है. मैं ब्लैंक हो चुकी थी. दो साल तक मेरे साथ यही हुआ. आगे वो कहती हैं कि एक दिन मैं सोकर उठी. मैंने कहा अब बहुत हुआ. मैं ये बिल्कुल डिजर्व नहीं करती. मैं इंसान को नहीं चाहती और मुझे इससे नफरत है. वो मुझे नहीं चाहता. मैं उसे नहीं चाहती. फिर साथ क्यों रहना और मैंने सब खत्म कर दिया. 

इंटरव्यू के दौरान जेनिफर ने ये भी बताया कि करण सिंह ग्रोवर के तलाक के बाद काफी वक्त वो घर से बाहर नहीं निकलीं. सोशल मीडिया पर उन्हें काफी भला-बुरा कहा जाता था. ये दौर एक्ट्रेस के लिये काफी मुश्किलों भरा था, लेकिन अब उन्हें खुशी इस बात की है कि दोनों अपनी लाइफ में काफी आगे बढ़ चुके हैं. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement