ऑनस्क्रीन नजर आएगी जैस्मिन भसीन-विक्की कौशल की जोड़ी, अली गोनी ने बताई इसकी सच्चाई

अली गोनी और जैस्मिन भसीन दोनों ही रियलिटी शो 'बिग बॉस 14' के दौरान से ही काफी स्ट्रॉन्ग नजर आ रहे हैं. दोनों ने ही इस शो में एक-दूसरे के लिए अपने प्यार का इजहार किया था. जैस्मिन अक्सर अली के होमटाउन जम्मू में उनके परिवार संग क्वालिटी टाइम स्पेंड करती नजर आती हैं.

Advertisement
जैस्मिन भसीन, अली गोनी जैस्मिन भसीन, अली गोनी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 जून 2021,
  • अपडेटेड 2:23 PM IST
  • जैस्मिन-विक्की कौशल की नजर आएगी जोड़ी
  • अली ने न्यूज को बताया फेक
  • ओटीटी प्लेटफॉर्म की ओर रुख करना चाहते हैं अली

टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन जल्द ही एक्टर विक्की कौशल के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक शो में नजर आने वाली हैं, ऐसी खबरें सुर्खियों में हैं. इस न्यूज ने एक्टर के सभी फैन्स को काफी एक्साइटेड कर दिया था, लेकिन यह खबर सच नहीं है, जिसकी जानकारी अली गोनी ने सोशल मीडिया के जरिए दी है. अली गोनी, जैस्मिन के लिए काफी प्रोटेक्टिव पार्टनर हैं.

Advertisement

उन्होंने इस न्यूज को फेक बताते हुए कहा है कि इस तरह की कास्टिंग कॉल को आप सच न समझें, क्योंकि इसमें रत्तीभर भी सच्चाई नहीं है. इंस्टाग्राम पर अली ने स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए फैन्स को इसके बारे में बताया है. अली गोनी ने लिखा कि दोस्तों, इस तरह की फेक न्यूज का आप शिकार न हों और न ही विश्वास करें. 

जैस्मिन-अली की है खास बॉन्डिंग
बता दें कि अली गोनी और जैस्मिन भसीन दोनों ही रियलिटी शो 'बिग बॉस 14' के दौरान से ही काफी स्ट्रॉन्ग नजर आ रहे हैं. दोनों ने ही इस शो में एक-दूसरे के लिए अपने प्यार का इजहार किया था. जैस्मिन अक्सर अली के होमटाउन जम्मू में उनके परिवार संग क्वालिटी टाइम स्पेंड करती नजर आती हैं. एक्ट्रेस कुछ दिनों पहले खराब स्थिति में फंस गई थीं, जब उनकी मां को कोरोना हुआ था और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में बेड नहीं मिल रहा था. अब वह पूरी तरह से ठीक हैं. 

Advertisement

जैस्मिन ने पिता को गिफ्ट किया घर
इसके अलावा कुछ समय पहले जैस्मिन ने अपने माता-पिता को मुंबई में घर गिफ्ट किया है, जिससे वह सभी साथ में रह सकें. एक्ट्रेस का यह पिता को 'फादर्स डे' गिफ्ट था. कहा जा रहा था कि अली ने जब जैस्मिन को प्रपोज किया तो एक्ट्रेस के माता-पिता को उनकी यह बात पसंद नहीं आई थी, लेकिन इस बात में भी कोई सच्चाई नहीं थी. गौरतलब है कि अली और जैस्मिन पिछले लंबे समय से एक-दूसरे के काफी अच्छे दोस्त थे. 

जैस्मिन भसीन के पास हैं कई ऑफर, लेकिन इस वजह ले रहीं समय

'खतरों के खिलाड़ी' के दौरान दोनों की दोस्ती हुई थी, तभी से दोनों साथ थे. हाल ही में दोनों टोनी कक्कड़ के गाने 'तेरा सूट' में नजर आए थे. दोनों का स्वैग और ऑनस्क्री केमिस्ट्री दर्शकों को काफी पसंद आई थी. जैस्मिन भसीन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वहीं, अली गोनी ओटीटी प्लेटफॉर्म का सफर तय करने का प्रयास कर रहे हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement