BB: निक्की की जैस्मिन को खुलेआम धमकी, कहा- तेरे चिथड़े-चिथड़े उड़ा दूंगी

बिग बॉस ने सभी घरवालों को एक टास्क दिया है. जहां उन्हें बीबी मॉल में रखे अपने पर्सनल सामान को जीतने का मौका मिला है. अपकमिंग एपिसोड में निक्की तंबोली और जैस्मिन भसीन के बीच अपने पर्सनल सामान को जीतने के लिए भिड़ंत होगी.

Advertisement
जैस्मिन भसीन-निक्की तंबोली जैस्मिन भसीन-निक्की तंबोली

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 10:34 AM IST

बिग बॉस 14 में जैस्मिन भसीन और निक्की तंबोली के बीच कैटफाइट खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. पहले भी दोनों के बीच कई बार घमासान देखने को मिला है. एक टास्क के दौरान निक्की के गाली देने पर जैस्मिन काफी भड़की भी थीं. अब जैस्मिन और निक्की का आने वाले एपिसोड में फिर से पंगा होने वाला है.

जैस्मिन-निक्की में हुई कैटफाइट
बिग बॉस ने सभी घरवालों को एक टास्क दिया है. जहां उन्हें बीबी मॉल में रखे अपने पर्सनल सामान को जीतने का मौका मिला है. अपकमिंग एपिसोड में निक्की तंबोली और जैस्मिन भसीन के बीच अपने पर्सनल सामान को जीतने के लिए भिड़ंत होगी. जैस्मिन ने किसी भी तरह से निक्की को हराने का फैसला कर लिया है. शो का जो प्रोमो वीडियो सामने आया है उसमें दोनों के बीच जमकर खींचतान होती दिख रही है. 

Advertisement

इस टास्क में कंटेस्टेंट्स को अपने बैग में ज्यादा से ज्यादा बॉल कलेक्ट करने हैं. वीडियो में दोनों एक-दूसरे का बैग खाली करने में लगे हुए हैं. दोनो के बीच जबरदस्त खींचतान हो रही है. जैस्मिन निक्की के गाली देने पर भी भड़की हैं. वे कहती हैं- हम गंदगी के मुंह नहीं लगना चाहते हैं इसलिए चुप रहते हैं. जैस्मिन ने जीत का पक्का इरादा बना लिया है.

देखें: आजतक LIVE TV

वहीं निक्की जैस्मिन को धमकी देते हुए कहती हैं- मैं तेरे चिथड़े चिथड़े उड़ा दूंगी. ये प्रोमो काफी मजेदार है. सभी घरवालों की नजरें जैस्मिन और निक्की पर टिकी हैं. फैंस भी ये जानने के उत्सुक हैं कि जैस्मिन और निक्की में से ये टास्क कौन जीतता है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement