KKK12: खतरों से खेलते हुए बेहोश हो गईं जन्नत जुबैर, पूरा कर पाएंगी खतरनाक स्टंट?

जन्नत इस सीजन की सबसे यंगेस्ट कंटेस्ट में से एक हैं. लेक‍िन शो में दिए गए बेहद खतरनाक चुनौतियों को जन्नत ने जाबांजी से पूरा कर दिखाया है. अपने शानदार परफॉर्मेंस की बदौलत जन्नत को शो के होस्ट रोह‍ित शेट्टी समेत को-कंटेस्टेंट्स से तारीफें मिलती हैं.

Advertisement
जन्नत जुबैर जन्नत जुबैर

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 27 जून 2022,
  • अपडेटेड 10:42 AM IST
  • KKK12 में जन्नत ने परफॉर्म किया खतरनाक स्टंट
  • पानी में हुईं बेहोश

खतरों के ख‍िलाड़ी 12 की शूट‍िंग जोरों शोरों से चल रही है. अब तक सामने आए प्रोमोज में कंटेस्टेंट्स को एक से बढ़कर एक खतरनाक चैलेंज का सामना करते देखा जा चुका है. अब शो के लेटेस्ट प्रोमो में यंग कंटेस्टेंट जन्नत जुबैर के स्टंट को दिखाया गया है, जिसे करते हुए जन्नत बेहोश हो जाती हैं. 

बेहोशी की हालत में नजर आईं जन्नत 

Advertisement

प्रोमो में देखा जा सकता है, जन्नत वॉटर बेस्ड स्टंट करती हैं. वे प्लेक्सीग्लास टैंक से पानी में कूदती हैं और फिर प्रोमो के एंड होने तक वे बेहोश दिखाई देती हैं. बाद में स्टाफ उन्हें पानी से निकालते हैं. ये वीडियो देखकर जन्नत के फैंस की चिंता बढ़ सकती है. अब जन्नत इस स्टंट को पूरा कर पाईं या नहीं, ये तो शो आने पर पता चलेगा.

Nick Jonas संग बीच पर रोमांटिक हुईं Priyanka Chopra, ड्रीमी वेकेशन से शेयर की फोटोज

जन्नत इस सीजन की सबसे यंगेस्ट कंटेस्ट में से एक हैं. लेक‍िन शो में दिए गए बेहद खतरनाक चुनौतियों को जन्नत ने जाबांजी से पूरा कर दिखाया है. अपने शानदार परफॉर्मेंस की बदौलत जन्नत को शो के होस्ट रोह‍ित शेट्टी समेत को-कंटेस्टेंट्स से तारीफें मिलती हैं. जन्नत के फैंस भी अपनी इस यंग स्टार को इस शो पर देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 

Advertisement

Mrunal Thakur ने बिकिनी में फ्लॉन्ट की टोंड बॉडी, फैंस हुए इंप्रेस

रुबीना ने जन्नत को बताया 'छोटा पैकेट बड़ा धमाका'

खतरों के ख‍िलाड़ी 12 में टीवी की दुन‍िया के कई बड़े नाम दिखाई देंगे. इनमें से एक हैं एक्ट्रेस रुबीना दिलैक. रुबीना के साथ जन्नत जुबैर की बॉन्ड‍िंग बेहद खास है. बीते दिनों रुबीना ने एक इंटरव्यू में जन्नत के साथ अपनी बॉन्ड‍िंग पर बात की. उन्होंने कहा क‍ि जन्नत ने अपनी परफॉर्मेंस से उन्हें सरप्राइज कर दिया है. रुबीना ने इस यंग स्टार को 'छोटा पैकेट बड़ा धमाका' कहकर कॉम्प्लीमेंट दिया है. वो कहती हैं क‍ि जन्नत हर एक टास्क को ब‍िना पलक झपकाए पूरा कर देती हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement