बिग बॉस 14 के मोस्ट पॉपुलर कंटेस्टेंट राहुल वैद्य ने 16 जुलाई को अपनी गर्लफ्रेंड दिशा परमार संग इंटिमेट वेडिंग की. राहुल-दिशा की शादी में सिर्फ उनके करीबी रिश्तेदार और दोस्त शामिल हुए. बिग बॉस 14 और खतरों के खिलाड़ी 11 के कई कंटेस्टेंट्स भी राहुल की शादी में नजर आए. लेकिन उनकी शादी से जान कुमार सानू, निक्की तंबोली, अभिनव शुक्ला और रुबीना दिलैक गायब दिखे. अब अपने एक इंटरव्यू में जान कुमार सानू ने राहुल की शादी में न पहुंचने को लेकर कई राज खोले हैं.
राहुल-दिशा की शादी में क्यों नहीं दिखे जान?
ZOOM को दिए अपने एक इंटरव्यू में जान ने बताया कि उन्हें शादी में बुलाया नहीं गया था. उन्होंने यह भी कहा कि अगर उन्हें बुलाया भी जाता तब भी वो शादी में नहीं जाते.
जान कुमार सानू ने कहा, "मैं राहुल और दिशा को ऑल द बेस्ट विश करता हूं. मैं ग्लैड हूं कि उन्होंने पेंडेमिक के बीच शादी की. उनकी वेडिंग सच में बहुत खूबसूरत थी, जो बिल्कुल एक फेयरी टेल की तरह थी. शादी में बुलाए न जाने पर मैं उदास नहीं हूं. राहुल की अपनी गेस्ट लिस्ट है और मुझे लगता है कि मुझे उसकी रिस्पेक्ट करनी चाहिए. लेकिन कोई उदासी नहीं है. मैं उनके लिए काफी खुश हूं."
अल्ताफ राजा के गाने पर फराह खान संग सोनू सूद का रियूनियन, ट्रैक्टर चलाते आए नजर
ग बॉस 15: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होस्टिंग के लिए सलमान खान नहीं इन स्टार्स को किया गया अप्रोच
जान ने आगे कहा, "मैं सच कहूं तो अगर राहुल ने मुझे बुलाया भी होता तो मुझे नहीं लगता कि मैं वहां जाता. मैं उन्हें ऑल दे बेस्ट विश करता हूं और आशा करता हूं कि उनकी मैरिड लाइफ हैप्पी होगी."
बिग बॉस 14 में जान और राहुल के बीच हुईं कई लड़ाइयां
जान कुमार सानू और राहुल वैद्य बिग बॉस 14 में कई बार एक दूसरे से भिड़ते हुए नजर आए. निक्की तंबोली को लेकर भी राहुल और जान को कई बार लड़ते हुए देखा गया था. शो के बाद भी दोनों ने एक दूसरे से दूरी कायम की हुई है.
aajtak.in