'ये हैं मोहब्बतें' के फैंस के लिए एक बुरी खबर है. इस सीरियल में दिव्यांका यानी इशिता के पति के किरदार में नजर आने वाले करण यानी रमन भल्ला अब शो को अलविदा कहने वाले हैं.
ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि करण ने खुद इस बात की ओर इशारा किया है. दरअसल हाल ही में करण ने एक ट्वीट किया जिससे जाहिर हो रहा है कि वह अब इस शो से विदाई लेने वाले हैं यानी उनका इस शो से रिश्ता खत्म होने वाला है.
यकीन नहीं आता तो खुद ही देख लीजिए. करण ने हाल ही में ट्वीट किया, 'ये हैं मोहब्बतें से मेरा रिश्ता है और रहेगा... रमन कुमार भल्ला हो या न हो...#TheShowMustGoOn ...!!"
करण के इस ट्वीट पर फैंस काफी दुखी नजर आए. इसके बाद रमन ने एक और ट्वीट कर बताया कि हम वही करते हैं जो हमें करने को कहा जाता है, ये मेरा नहीं बल्कि क्रिएटिव टीम का डिसीजन है.
स्वाति गुप्ता