सुरभ‍ि के बाद इस एक्टर ने छोड़ा इश्कबाज, गिरेगी शो की TRP?

स्टार प्लस का शो इश्कबाज की कहानी में 6 साल की लीप देखने को मिलने वाला है. लेकिन इसके पहले ही शो में कई बदलाव आने शुरू हो गए हैं.

Advertisement
इश्कबाज टीम इश्कबाज टीम

ऋचा मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 20 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 1:28 PM IST

स्टार प्लस का शो इश्कबाज की कहानी में 6 साल की लीप देखने को मिलने वाला है. लेकिन इसके पहले ही शो में कई बदलाव आने शुरू हो गए हैं. दरअसल, शो की कहानी के बदलने से स्टार कास्ट नाराज है, इसल‍िए कई लीड स्टार ने शो से किनारा करने का प्लान बना लिया है.

बीते द‍िनों इस शो से लीड एक्ट्रेस सुरभि चंदना ने किनारा किया था. अब इस शो से जुड़ी एक और ऐसी खबर सामने आ रही है कि लीड एक्टर नुकुल मेहता शो छोड़ने वाले हैं. नकुल शो में श‍िवाय का रोल निभाते हैं. इसके पीछे वजह ये बताई जा रही है कि नई कहानी में सुरभि के जाने के बाद नकुल शो का हिस्सा बने रहने वाले थे. लेकिन लीप के बाद वो शो में शिवाय के बेटे के किरदार में दिखने वाले थे. लेकिन ये मोड़ उन्हें रास नहीं आया और इसीलिए उन्होंने इस शो को अलविदा कहने का मन बना लिया है.

Advertisement

बता दें कि सुरभि चंदना में लीप के बाद मां के रोल में नहीं दिखना चाहती थी. इसी वजह से उन्होंने इस टीवी सीरियल को छोड़ने का मन बना लिया था. इन दिनों इस टीवी शो में अनिका और शिवाय की शादी का सीक्वेंस चल रहा है. लेकिन लीप के बाद कहानी क्या मोड़ लेगी ये देखने वाली बात होगी.

इस बीच ऐसी भी खबरें हैं कि अनिका और शिवाय का किरदार अब नए एक्टर्स निभाएंगे और इन दोनों के चेहरों को रिप्लेस करेंगे. नए ऐक्टर्स की खोज जल्द ही शुरू होने वाली है. ताकि ये टीवी शो दिसंबर में नई कहानी के साथ शूट किया जा सके.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement