6 साल की उम्र में 'इश्कबाज' की एक्ट्रेस से हुई थी छेड़खानी

सीरियल 'इश्कबाज' की एक्ट्रेस श्रेनु पारिख ने बचपन में हुए छेड़छाड़ के मामले का खुलासा किया है.

Advertisement
श्रेनू पारिख श्रेनू पारिख

हंसा कोरंगा

  • नई दिल्ली,
  • 30 मई 2018,
  • अपडेटेड 1:39 PM IST

#metoo campaign सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कई बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स ने खुद के साथ हुई भयावह घटना का जिक्र करना शुरू किया है. अब सीरियल 'इश्कबाज' की एक्ट्रेस श्रेनु पारिख ने बचपन में हुए छेड़छाड़ के मामले का खुलासा किया है.

एक्ट्रेस ने इंस्टा अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर बताया कि 6 साल की उम्र में लोकल बस के अंदर एक आदमी ने उनके साथ छेड़छाड़ की थी.

Advertisement

#MeToo: महिलाओं के यौन उत्पीड़न की खौफनाक कहानियां

उन्होंने लिखा, ''बचपन में नाना-नानी के पास मैं अपनी छुट्टियां बिताने जाती थी. तब हम लोकल बस से ट्रैवल करते थे. नाना के साथ एक बार बस में जा रही थी. सीटें भरी हुई थीं तो नाना मेरे लिए सीट मांगने लगे. तभी एक आदमी ने खुद से कहा कि वो मुझे अपनी गोद में बिठा लेगा. जिसके बाद उसने मुझे गलत जगहों पर छूना शुरू किया.''

वे आगे लिखती हैं, ''मुझे कुछ समझ नहीं आया मैं ब्लैंक हो गई. मेरे नानू मुझसे कुछ दूर खड़े थे. मैं उन्हें तब कुछ नहीं बता पाई ना ही उसके बाद. काश मैं बोल पाती तो उस आदमी को 6 साल की लड़की को छेड़ने की सजा मिलती.''

कान्स में मल्लिका ने खुद को पिंजरे में किया बंद, ये था मकसद

Advertisement

''ऐसी एक नहीं बहुत सारी घटनाएं होती हैं. हम अपनी आवाज नहीं उठाते क्योंकि हमें समाज का डर होता है. हम सभी ने कभी ना कभी ऐसी वारदातों को सहा है. मुझे खुशी है कि महिलाएं अब ऐसे मामलों पर चुप्पी तोड़कर आवाज उठाने लगी हैं. ये एक छोटी सी पहल है कि आप सब भी अपनी स्टोरी शेयर करें और आवाज उठाएं.''

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement