इश्कबाज में दिखाया गया ये सीन, लोगों ने कहा- टीवी पर ऐसा कभी नहीं देखा

सीरियल इश्कबाज लंबे समय से लोगों का फेवरेट शो बना हुआ है, लेकिन एक एपिसोड ने शो के फैंस को निराश कर दिया है. लोग इतने गुस्से में हैं कि सोशल मीडिया पर शो के प्रोड्यूसर्स को खरी-खोटी सुना रहे हैं.

Advertisement
इश्कबाज का सीन इश्कबाज का सीन

स्वाति पांडे

  • नई दिल्ली,
  • 23 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 7:10 PM IST

सीरियल 'इश्कबाज' लंबे समय से लोगों का फेवरेट शो बना हुआ है, लेकिन शो के एक सीन ने फैंस को निराश कर दिया है. लोग इतने गुस्से में हैं कि सोशल मीडिया पर शो के प्रोड्यूसर को खरी-खोटी सुना रहे हैं.

दरअसल, एक सीन में भव्या प्रताप राठौड़ (मानसी श्रीवास्तव), सौम्या कपूर (नेहालक्ष्मी अय्यर) के चेहरे पर किक मारती हैं. इस सीन को देखकर की लोगों को निराशा हुई है. उनका मानना है कि इससे नेशनल टेलीविजन पर महिलाओं के प्रति हिंसा को दिखाया गया है. पारिवारिक शो में ऐसी हिंसा दिखाने से बच्चों पर भी गलत असर पड़ सकता है.

Advertisement

इश्कबाज के बाद इस चैट शो में नजर आएंगे शिवाय

इस सीन की वजह से शो की प्रोड्यूसर गुल खान को ट्रोल किया जा रहा है.

इस सीन में मानसी और नेहालक्ष्मी के अलावा नकुल मेहता, कुणाल जयसिंह और लीनेश मट्टू भी मौजूद थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement