इंडियन आइडल तेलुगू में BSF जवान ने बिखेरा आवाज का जादू, जजेस ने किया सैल्यूट

बीएसएफ के जांबाज जवान चक्रपाणि ने इंडियन आइडल तेलुगू सीजन 2 के मंच पर अपनी आवाज का ऐसा जादू बिखेरा कि हर कोई हैरान रह गया. चक्रपाणि ने ऑडिशन के दौरान बताया कि कैसे उन्होंने म्यूजिक सीखा, कैसे वो रिएलिटी शो में आए. लेकिन जजेज के अप्रूव करने के बावजूद वो इस कॉम्पिटिटिव शो में पार्टिसिपेट नहीं कर पाए.

Advertisement
बीएसएफ जवान चक्रपाणि बीएसएफ जवान चक्रपाणि

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 3:16 PM IST

जिस सोल्जर के हाथ में हमेशा बंदूक रहती हो, उसके हाथ में अगर माइक आ जाए, तो सोचिए क्या होगा? टेंशन भरे माहौल से निकल कर रेशमी आवाज में गाना गाते इस जवान ने साबित कर दिखाया है कि माहौल कैसे बदला जाता है. बीएसएफ जवान चक्रपाणि ऑडिशन देने इंडियन आइडल जा पहुंचा. मंच पर बीएसएफ जवान ने ऐसा गाना गाया कि सबके होश उड़ा दिए. जजेस उसकी आवाज के कायल हो गए. फिर भी जवान ने शो में शामिल होने से इनकार कर दिया. 

Advertisement

जवान ने लूटी महफिल
बीएसएफ के जांबाज जवान चक्रपाणि ने इंडियन आइडल तेलुगू सीजन 2 के मंच पर अपनी आवाज का ऐसा जादू बिखेरा कि हर कोई हैरान रह गया. चक्रपाणि ने ऑडिशन के दौरान बताया कि कैसे उन्होंने म्यूजिक सीखा, कैसे वो रिएलिटी शो में आए. लेकिन जजेज के अप्रूव करने के बावजूद वो इस कॉम्पिटिटिव शो में पार्टिसिपेट नहीं कर पाए.

इंडो पाकिस्तान बॉर्डर पर तैनात चक्रपाणि ने बताया कि उन्होंने अपने काम के साथ-साथ ही म्यूजिक सीखना शुरू किया था. उन्होंने कहा कि इस संगीत की वजह से ही उन्हें उस टेंशन भरे माहौल से जूझने की हिम्मत मिलती थी. सोल्जर ने इससे पहले कभी कोई म्यूजिक नहीं सीखा है. वहां मोबाइल नेटवर्क भी नहीं होते हैं. इस वजह से उन्हें और मौका मिला कि वो सिर्फ अपने काम (सरहद की रक्षा करना) पर ध्यान दें, और गाना-संगीत सीखें. चक्रपाणि ने बताया कि उनके दो ही पैशन हैं, देश के लिए ड्यूटी करना और संगीत. 

Advertisement

एक मिलियन पार व्यूज

इंडियन आइडल पैनल पर बैठे तीनों जज म्यूजिक डायरेक्टर एस थमन, कार्तिक और गीता माधुरी ने उन्हें सेल्यूट किया और कहा कि हमें गर्व है कि हम आपसे मिले. क्योंकि चक्रपाणि इस शो में अपनी ड्यूटी के चलते पार्टीसिपेट नहीं कर सकते, इसलिए थमन ने कहा कि वो उनके सीनियर्स से बात करेंगे ताकि उन्हें शो में पार्टिसिपेट करने का मौका मिल पाए. चक्रपाणि के इस म्यूजिक वीडियो को दो दिनों में ही एक मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. यूजर्स उनका गाना बेहद पसंद कर रहे हैं. कमेंट कर हर कोई उनकी तारीफों के पुल बांध रहा है. यूजर्स कह रहे हैं कि आपका डेडिकेशन बेमिसाल है, सर. आप पर गर्व है. हैट्स ऑफ!

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement